राज्य

Roads damaged due to rain and Jal Jeevan Mission work, risk of accident Sriganganagar Rajasthan…

श्रीगंगानगर में 6 बीजीडी से जैतसर की ओर जाने वाली सड़क पर बारिश के कारण कई जगह कटाव हो गया।

श्रीगंगानगर के जैतसर में ग्रामीण क्षेत्रों की सम्पर्क सड़कों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। 6 बीजीडी से जैतसर की ओर जाने वाली सड़क पर बारिश के कारण कई जगह कटाव हो गया है।

.

जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदा गया, लेकिन ठेकेदार ने अभी तक मरम्मत का कार्य नहीं किया है। ग्रामीण संदीप रिणवा और महावीर प्रसाद कटारिया के अनुसार, सड़क के किनारों पर कई गड्ढे बन गए हैं।

बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भरने से स्थिति और खराब हो गई है। जैतसर से 1 जीबी जाने वाली सड़क भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। जैतसर-पदमपुर मार्ग पर बारिश के बाद किनारों से मिट्टी खिसक गई है।

जैतसर-4जीबी, जैतसर-6जीबी और जैतसर-3एलसी की सम्पर्क सड़कें भी खराब स्थिति में हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ गांवों की सड़कों के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। हालांकि निर्माण कार्य कब शुरू होगा, इसकी कोई जानकारी विभाग के पास नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button