Chants of Ganpati Bappa Moriya echoed on Ganesh Chaturthi | गणेश चतुर्थी पर गूंजे गणपति बप्पा…

धौलपुर में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भक्तिमय माहौल रहा।
धौलपुर में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भक्तिमय माहौल रहा। शहर के साथ-साथ बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा, मनियां और सरमथुरा में श्रद्धालुओं ने गणपति की प्रतिमाएं स्थापित कीं।
.
मंदिरों में विशेष सजावट की गई। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। चारों ओर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे गूंजते रहे।
गणेश चतुर्थी के मौके पर शहर के एकमात्र गणेश मंदिर पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। भार्गव वाटिका स्थित मंदिर परिसर में जहां धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। गणेश जी की आरती के साथ पूजा अर्चना की गई। जिसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
जिले के हर कोने में भक्तों ने अपने घरों में भी गणपति की स्थापना की। मंदिरों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। पूरे जिले में उत्सव का माहौल देखने को मिला।