Railways tighten security on Independence Day Hanumangarh Rajasthan | स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे…

हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी।
हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गुरुवार को आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
.
सुरक्षाकर्मियों ने प्लेटफॉर्म और वेटिंग हॉल में यात्रियों के सामान की जांच की। ट्रेनों में भी विशेष चेकिंग की गई। स्टेशन एरिया से शरारती तत्वों को दूर रखा गया। यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखें तो तुरंत जीआरपी-आरपीएफ या रेलवे प्रशासन को सूचित करें।
सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन में यात्रियों के सामान की जांच की।
आरपीएफ इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से स्टेशन की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके लिए विशेष स्टाफ तैनात किया गया है। इसी दिन जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
बैठक में आरपीएफ कमांडेंट संजय पिरो ने अध्यक्षता की। इसमें स्वतंत्रता दिवस, गोगामेड़ी मेला और रेलवे सुरक्षा पर चर्चा की गई। बैठक में थाना प्रभारी मोहनलाल समेत दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।