राष्ट्रीय

अर्धकुंवारी पहुंचा वायुसेना का विमान, पीएम मोदी ने वैष्णो देवी मंदिर के पास हुए भूस्खलन पर…

कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं. इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने बुधवार (27 अगस्त, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. 

पीएम मोदी ने ईश्वर से घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं.

बचाव सामग्री लेकर पहुंचा भारतीय वायुसेना का विमान
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राहत और बचाव सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का एक सी-130 परिवहन विमान बुधवार को माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए पहुंचा.  सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का सामान लेकर सी130 परिवहन विमान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन वायुसेना अड्डे से रवाना होकर जम्मू पहुंचा है.

इसके अलावा, चिनूक और एमआई-17 वी5 जैसे हेलीकॉप्टर जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट के आस-पास के वायुसेना अड्डों पर बिल्कुल तैयार स्थिति में’ रखे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अर्धकुंवारी के पास वैष्णो देवी मार्ग पर बचाव अभियान जारी है, जहां मंगलवार को भूस्खलन हुआ था. 

जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में बुधवार को चौथे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी रहने के कारण बाढ़ग्रस्त निचले इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. 

ये भी पढ़ें

Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी के रास्ते में हुए लैंडस्लाइड के बाद देवदूत बनी भारतीय सेना! रेस्क्यू में जुटे जवान



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button