राज्य

A bike rider was swept away from a damaged culvert in Bundi | बूंदी में क्षतिग्रस्त पुलिया से…

नीमच-बूंदी मार्ग पर ऐरू नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया बही बाइक को ग्रामीणों की सहायता से निकाला गया।

बूंदी जिले के डाबी बरड़ के छाट खेड़ा स्थित स्टेट हाईवे 115 पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। नीमच-बूंदी मार्ग पर ऐरू नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया से एक युवक बाइक समेत बह गया।

.

स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से युवक की जान बच गई। ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से नदी में उतरकर युवक और उसकी बाइक को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिया की स्थिति बेहद खराब है। तेज पानी के बहाव के कारण यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके बावजूद सड़क निर्माण कंपनी ने न तो पुलिया को बंद किया है और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया है। इससे आने-जाने वाले लोगों को खतरे का अंदाजा नहीं हो पाता।

मंगलवार की सुबह भी एक बड़ा हादसा टल गया था। दो महिलाएं और दो पुरुष अपने बच्चों के साथ पुलिया से फिसल गए थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत बचा लिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कंपनी और उसके ठेकेदार पूरी तरह लापरवाह हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुलिया से गुजर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button