यूपी के 22 जिले बाढ़ की चपेट में, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, आज…

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई राज्यों में अगले कुछ घंटों में तेज़ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने जनता से सावधानी बरतने और बेवजह बाहर न निकलने की अपील की है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सुबह से लेकर दोपहर तक लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है. जम्मू जिले में पिछले 24 घंटे में 37 सेमी और कटरा में 28 सेमी बारिश दर्ज की गई. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तेज़ बरसात का अनुमान है. पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में भी बारिश जारी रहने की संभावना है.
पूर्वोत्तर राज्यों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना
पश्चिम बंगाल, बिहार और असम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि यहां जनजीवन प्रभावित हो सकता है और लोगों को सतर्क रहना चाहिए.
यूपी के 22 जिले बाढ़ की चपेट में
उत्तर प्रदेश के 22 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी है. छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं.
कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान
राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में बारिश का असर दिखेगा. महाराष्ट्र के कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में अगले 24 घंटों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है. गोवा और आसपास के तटीय इलाकों में भी पानी बरस सकता है.
केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में तेज बारिश की संभावना
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश का तटीय क्षेत्र और कर्नाटक के उत्तरी-दक्षिणी हिस्सों में बारिश होगी. केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में तेज़ बरसात की स्थिति बन रही है.
ये भी पढ़ें