राज्य

Children are scared to go to school in Pali | पाली में स्कूल जाने से डर रहे बच्चे: सदावास गांव…

पाली के निकट स्थित सदावास गांव का प्राथमिक स्कूल। जिसके ग्राउंड में बरसाती पानी भरा होने से स्टूडेंट और टीचर को परेशान होना पड़ रहा है।

पाली जिला मुख्यालय से महज 15 KM की दूरी पर आबाद सदावास गांव के सरकारी स्कूल में जाने से इन दिनों स्टूडेंट डर रहे है। हुआ यूं कि पिछले दिनों ही तेज बरसात के चलते स्कूल के ग्राउंड में एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। कई बार सांप भी आ जाता है। बरसाती पानी

.

पाली के निकट स्थित सदावास गांव का प्राथमिक स्कूल।

पाली जिले के खैरवा गांव रोड पर स्थित सदावास गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल में 5वीं तक के 40 स्टूडेंट पढ़ते है। जिन्हें पढ़ाने के लिए एक लेडी टीचर लीलादेवी आती है। गत दिनों हुई बरसात से स्कूल के ग्राउंड में एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। स्थिति यह है कि बरसाती पानी से होकर क्लास रूम तक जाने में बच्चों को खासी परेशानी होती है उन्हें नीचे गिरने का डर रहता है। इसके साथ ही सांप सहित अन्य जंतुओं के काटने का भी डर बना रहता है। इससे परेशान होकर कई स्टूडेंट ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। स्टूडेंट को पढ़ाने आने वाली टीचर लीला भी बरसाती पानी स्कूल ग्राउंड में भरा रहने से परेशान है। स्कूल के भवन तक जाने के दौरान कपड़े खराब न हो इसलिए ग्राउंड में जगह-जगह पत्थर रखवाए है। जिन पर पैर रखकर स्टूडेंट से लेकर टीचर स्कूल भवन तक आते-जाते है।

टीचर बोली- अधिकारियों को करवाया अवगत मामले में टीचर लीलादेवी का कहना कि पिछले दो सालों से यह समस्या है। बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों से लेकर सरपंच को भी कहा है। और विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया।

सरपंच बोले- जल्द करेंगे व्यवस्था मामले में सरपंच जोगाराम मीणा का कहना है कि स्कूल के ग्राउंड में भरे बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने का प्रयास किया था लेकिन आस-पास के लोग नहीं चाहते कि उनके क्षेत्र में पानी भरे। जो भी है अब स्कूल ग्राउंड में भरे बरसाती पानी की निकासी को लेकर जल्द व्यवस्था करेंगे। ताकि बच्चों को परेशान न होना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button