सनी देओल-अक्षय कुमार की फिल्म से किया था डेब्यू, फिर भी क्यों नहीं चला सोनू निगम का एक्टिंग…

सोनू निगम बॉलीवुड के स्टार सिंगर हैं. उन्होंने अपनी मैजिकल वॉइस में कई सुपर-डुपर हिट गाने गाए हैं. वहीं सोनू निगम मे सिंगिंग के अलावा एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था. हालांकि कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. वहीं अब एक इंटव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने एक्टिंग क्यों छोड़ी थी?
सोनू निगम ने क्यों छोड़ी थी एक्टिंग?
दरअसल सोनू निगम फ़रीदून शहरयार के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान सिंगर ने अपने छोटे से अभिनय करियर के बारे में बात की और कहा कि जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी और काश आप हमारे होते जैसी फिल्मों ने उन्हें इतना निराश किया कि उन्होंने अभिनय से पूरी तरह किनारा कर लिया.
2002 की फैंटेसी ड्रामा फिल्म ‘जानी दुश्मन’ में सनी देओल, अक्षय कुमार, मनीषा कोइराला, अरशद वारसी सहित कई कलाकार थे. अपने बड़े नामों के बावजूद, यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में से एक थी.
सोनू ने कहा, “अरमान कोहली मेरे लिए भाई जैसे हैं, वह सचमुच मेरी परवाह करते हैं. लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि इतने सारे लोग गलत रास्ते पर चलेंगे. जब मैंने फिल्म साइन की, तो मैंने सोचा, सनी देओल इसमें हैं, तो यह कितना गलत हो सकता है? अक्षय कुमार हैं, तो वह कितना गलत हो सकते हैं? मनीषा कोइराला हैं, तो वह कितनी गलत हो सकती हैं? अरशद वारसी, आफताब शिवदासानी, आदित्य पंचोली… इतने सारे लोग इसमें शामिल थे. ऐसी फिल्म कितनी गलत हो सकती है, लेकिन यह हो गई.”
बिना क्लाइमेक्स के कौन शूटिंग करता है?’
सोनू ने इटरव्यू के दौरान ‘काश आप हमारे होते’ में काम करने के एक्सपीरियंस को भी याद किया, जिसमें राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने भी काम किया था. वह शूटिंग भी काफी उथल-पुथल भरी थी. सोनू ने कहा, “उस फिल्म का भी यही हाल हुआ. हम उसे शूट करने के लिए इतने आगे बढ़ गए, और उन्होंने क्लाइमेक्स भी नहीं लिखा था. ऐसा कौन करता है? और अब, शूटिंग के दौरान, वे सोच रहे हैं कि इसे कैसे खत्म किया जाए. मैं सोच रहा था, ये लोग कौन हैं? क्लाइमेक्स? मुझे नहीं पता कि यह किसकी गलती थी, लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारी किस्मत में लिखा था.”
अभिनेता से गायक तक
हालांकि सोनू निगम का प्ले बैक सिंगिंग करियर लगातार ऊंचाइयों पर था, लेकिन उनका अभिनय सफर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया था. पीछे मुड़कर देखने पर, वे कहते हैं कि उन बुरे एक्सपीरियंस के चलते उन्होंने एक्टिंग से तौबा कर ली थी.