राज्य

Sirohi Car Accident Video; Hit And Run CCTV Footage | Shivganj | गाय का रेस्क्यू कर रही टीम पर…

सिरोही के शिवगंज में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने चार गो सेवकों टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।

.

हादसे के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद आगे रेफर कर दिया गया। हादसा मंगलवार रात करीब 9 बजे शिवगंज से सिरोही जाने वाली रोड पर वन विभाग की चौकी के पास हुआ।

टीम संचालक महिपाल रावल ने बताया कि शिवगंज में वन विभाग की चौकी के पास गाय के घायल होने की सूचना मिली थी। इस टीम सहित मौके पर पहुंचे और गाय का रेस्क्यू कर पिकअप में बैठ रहे थे। इस दौरान शिवगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में चार गौ सेवकों के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। एक युवक कई फीट दूर जा गिरा, जिसकी स्थिति चिंताजनक है। घायलों को शिवगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो हालत गंभीर है। हादसे के बाद ड्राइवर कार सहित मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज पुलिस थाने से सीआई बाबूलाल राणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और घटना स्थल पाली में होने के कारण सुमेरपुर (पाली) पुलिस को मामले की जानकारी दी।

गौर सेवक धरने पर बैठे, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

रात भर में यह खबर जिले भर के गौसेवकों तक पहुंच गई। बुधवार दोपहर 12 बजे तक घटना स्थल पर गौ सेवा से जुड़े एनिमल हेल्प शिवगंज, गोमती जीव दया समिति सुमेरपुर, ॐ श्री गजानंद सेवा समिति पालड़ी एम और गोरक्षा फोर्स तखतगढ़ सहित आसपास के गो सेवक घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का विरोध प्रकट किया।

ओम गजानन सेवा समिति के मंगल मीणा ने बताया कि मौके पर पहुंचे लोगों ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर पर रोड़ लाइट लगवाने और सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंश को गोशाला में भेजने का आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button