लैपटॉप बन गया हीटर? ये हो सकते हैं ज्यादा हीट निकलने के कारण, इन आसान तरीकों से करें ठीक

लैपटॉप को लगातार यूज करने से उससे हीट निकलना आम बात है. चाहे आप इस पर ऑफिस का काम करते हैं या गेमिंग करते हैं, इसकी बैटरी पर दूसरे कंपोनेंट पर लोड पड़ता है. इस वजह से इससे हीट निकलने लगती है, लेकिन अगर लैपटॉप ज्यादा हीट हो रहा है तो यह खतरे की घंटी है. ओवरहीटिंग से लैपटॉप के इंटरनल पार्ट्स पर असर पड़ता है और इसकी परफॉर्मेंस स्लो हो जाती है. इसलिए आज हम आपको ओवरहीटिंग के कारण और उसका समाधान बताने जा रहे हैं.
एयर वेंट्स का ब्लॉक होना
कई बार डस्ट या दूसरे कचरे के कारण एयर वेंट्स ब्लॉक हो जाते हैं. इस वजह से एयरफ्लो बंद हो जाता है और कूलिंग सिस्टम भी ठीक तरीके से काम नहीं कर पाता. इससे बचने के लिए रेगुलर लैपटॉप की सफाई करते रहें और इसे ऐसी जगह न रखें, जहां वेंटिलेशन की दिक्कत हो.
ओवरलोड
कई बार लैपटॉप पर हैवी सॉफ्टवेयर, गेम या एक साथ कई ऐप्स चलाने पर प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड पर काफी लोड पड़ता है. आपने गौर किया होगा कि वीडियो एडिटिंग या गेमिंग के समय लैपटॉप ज्यादा गर्म होता है. इस समस्या का समाधान यह है कि बैकग्राउंड में चलने वाली गैर-जरूरी ऐप्स को बंद कर दें. अगर कोई ऐप यूज न कर रहे हैं तो इसे अनइंस्टॉल कर दें.
थर्मल पेस्ट का खराब होना
CPU/GPU में जनरेट होने वाली हीट को कूलिंग फैन तक पहुंचाने का काम थर्मल पेस्ट का होता है. कई बार पुराना या खराब होने के कारण यह ठीक से काम नहीं कर पाता. इस वजह से लैपटॉप ओवरहीट होने लगता है. थर्मल पेस्ट की खराबी को ठीक कर लैपटॉप को ओवरहीट होने से बचाया जा सकता है.
कूलिंग फैन में खराबी आना
कूलिंग फैन में खराबी आना भी लैपटॉप को ओवरहीट करने का कारण बन सकता है. कई बार कूलिंग फैन की स्पीड स्लो हो जाती है, जिससे यह ठीक तरीके से काम नहीं कर पाता, जिससे लैपटॉप में हीट जनरेट होने लगती है. नया कूलिंग फैन लगाकर इससे निजात पाई जा सकती है.
ये भी पढें-