मनोरंजन

‘मैं आपको किडनी देना चाहता हूं’, प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेकर राज कुंद्रा ने कही ये बात,…

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति इस वक्त विवादों में हैं. इसी बीच ये कपल वृंदावन पहुंचा. जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया. इसी दौरान राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि वो उन्हें अपनी किडनी देना चाहता है. उनकी ये बात सुनकर शिल्पा भी चौंक जाती है. दोनों का ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है.

पति संग प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचीं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है. जिसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में दिखे और हाथ जोड़कर प्रेमानंद महाराज के सामने बैठे हैं. राज बातचीत में महाराज से कहते हैं कि मैं दो साल से आपको फॉलो कर रहा हूं. मेरे मन में जो भी सवाल आता है. उसका जबाव अगले दिन आपके जरिए सोशल मीडिया पर मुझे मिल जाता है. इसी दौरान महाराज ने उन्हें नाम जप करने की सलाह भी दी.


राज कुंद्र ने प्रेमानंद महाराज को ऑफर की किडनी

इसी बातचीत में महाराज जी कपल को को बताते हैं कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई हैं और पिछले 10 सालों से वह खराब किडनियों के साथ जी रहे हैं. इसके बाद राज कुंद्रा तुरंत महाराज जी को अपनी किडनी देने की इच्छा जाहिर कर दी. राज कहते हैं कि ‘आप सबकी इंस्पिरेशन हैं. मैं आपकी तकलीफ को जानता हूं, मैं अगर आपके काम आ पाऊं तो मेरी 1 किडनी आपके नाम..’

प्रेमानंद महाराज ने राज से कही ये बात

राज कुंद्रा की ये बात सुनकर महाराज जी कहते हैं कि, ‘जब तक बुलावा नहीं आएगा, तब तक किडनी की वजह से हम दुनिया नहीं छोड़ेंगे. आपका ये सदभाव हम हृदय से स्वीकार करते हैं. सोशल मीडिया पर महाराज जी के साथ शिल्पा और राज का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स भी खूब प्यार लुटाते हैं.

ये भी पढ़ें – 

Coolie Movie Leaked Online: रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई ‘कुली’, HD में इन साइट्स पर है मौजूद

 

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button