Opposition to inclusion of Malipura village in the municipality jhalawar Rajasthan | मालीपुरा…

झालावाड़ के मालीपुरा गांव के ग्रामीणों ने झालरापाटन नगरपालिका में शामिल किए जाने का विरोध किया।
झालावाड़ के मालीपुरा गांव के ग्रामीणों ने झालरापाटन नगरपालिका में शामिल किए जाने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
.
वर्तमान में मालीपुरा गांव गोविंदपुरा पंचायत क्षेत्र में आता है। यह क्षेत्र मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर है। यहां ग्राम विकास और पंचायतीराज योजनाओं का बजट गांव के विकास कार्यों पर खर्च होता है। मनरेगा योजना से ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि नगरपालिका में शामिल होने से उन्हें छोटे-बड़े काम के लिए 6 किलोमीटर दूर झालरापाटन जाना पड़ेगा। गोविंदपुरा की सरपंच सोहनी बाई ने भी इस संबंध में पत्र लिखा है।
झालरापाटन पंचायत समिति विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत की पट्टा बुक पंचायत समिति में जमा करने के आदेश जारी किए हैं। इससे अब ग्रामीणों को विकास योजनाओं का फायदा नहीं मिल पाएगा। बड़ी संख्या में ग्रामीण और वार्ड पंच इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।