Instagram Reel बनाना होगा और भी मजेदार! इस नए फीचर ने क्रिएटर्स की कर दी मौज, जानें करें…

Instagram New Feature: Meta के स्वामित्व वाले Instagram ने हाल ही में एक नया फीचर रोलआउट किया है जिसके ज़रिए कंटेंट क्रिएटर्स अब कई रील्स को जोड़कर एक तरह की सीरीज़ बना सकते हैं. यह अपडेट उन यूज़र्स के लिए खास है जो मल्टी-पार्ट कंटेंट शेयर करते हैं. अब दर्शकों को पूरा प्रोफ़ाइल स्क्रॉल करने की ज़रूरत नहीं होगी, बल्कि वे सीधे अगली रील से जुड़ पाएंगे. इस बदलाव से एंगेजमेंट बढ़ने और ऐप के बाहर भी ट्रैफ़िक लाने की संभावना है.
किसके लिए फायदेमंद है नया फीचर?
यह नया टूल न केवल प्रोफेशनल क्रिएटर्स बल्कि पर्सनल अकाउंट वाले यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध है. इससे इन्फ्लुएंसर्स, ब्रांड्स और छोटे बिज़नेस अपने कंटेंट और प्रोडक्ट्स को ज़्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं. मल्टी-पार्ट स्टोरीज़, ट्यूटोरियल्स, रेसिपी कलेक्शन, ट्रैवल डायरी या व्लॉग्स बनाने वाले क्रिएटर्स अब अपने फॉलोअर्स को आसानी से अगली रील पर ले जा सकते हैं. पहले जहाँ उन्हें बार-बार कहना पड़ता था कि “पार्ट 2 के लिए वापस आएं”, वहीं अब सीधा लिंक जोड़कर दर्शकों को अगले एपिसोड तक पहुँचाया जा सकता है.
कब और कैसे मिलेगा फीचर?
इंस्टाग्राम यह फीचर धीरे-धीरे सर्वर-साइड अपडेट के जरिए रिलीज़ कर रहा है. यानी फिलहाल यह हर किसी के पास उपलब्ध नहीं होगा. कुछ यूज़र्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए क्रिएटर या प्रोफेशनल अकाउंट पर स्विच करना पड़ सकता है.
नए पोस्ट में Reel लिंक करने का तरीका
- सबसे पहले अपना वीडियो बनाएं और सामान्य तरीके से रील अपलोड करें.
- एडिटिंग पूरी करने के बाद Next पर टैप करें और कैप्शन स्क्रीन पर जाएं.
- यहां आपको Link a reel का विकल्प दिखेगा, उस पर टैप करें.
- लिस्ट में से अपनी रील चुनें और चाहें तो उसका टाइटल डालें (न डालें तो डिफॉल्ट “Linked Reel” नाम जुड़ जाएगा).
- अब रील को पब्लिश कर दें, इसके साथ आपकी लिंक्ड रील भी जुड़ जाएगी.
पहले से मौजूद रील में लिंक जोड़ने का तरीका
- अपने प्रोफ़ाइल से किसी भी रील को खोलें और ऊपर दिए गए थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करें.
- Link a reel विकल्प चुनें और लिस्ट से रील सिलेक्ट करें.
- चाहें तो टाइटल डालें और फिर OK दबाकर लिंकिंग पूरी करें.
इंस्टाग्राम का नया “Linked Reel” फीचर उन क्रिएटर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जो अपनी ऑडियंस को लगातार कंटेंट से जोड़े रखना चाहते हैं. यह न सिर्फ मल्टी-पार्ट कंटेंट को व्यवस्थित करेगा बल्कि ब्रांड्स और बिज़नेस के लिए भी बेहतर एंगेजमेंट का रास्ता खोलेगा.
यह भी पढ़ें:
12GB रैम और 200MP कैमरा वाले फ्लैगशिप फोन पर तगड़ी छूट! अभी खरीदने पर होगी 26 हजार की बचत