मनोरंजन

संजय दत्त की 3 शादियों से कितने बच्चे? बड़ी बेटी की उम्र तो 37 साल, जानें फैमिली के बारे में सब…

29 जुलाई, 1959 को दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस के घर जन्मे संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. सिनेमा में उनका सफ़र उनके पिता के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘रेशमा और शेरा’ में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू हुआ था. कई पर्सनल और प्रोफेशनल उतार-चढ़ावों का सामना करने के बावजूद, संजय दत्त ने खुद को भारतीय सिनेमा के शानदार अभिनेताओँ की लिस्ट में शुमार किया.

संजय दत्त ने जहां अपने दमदार अभिनय से दर्शको के दिलों में जगह बनाई तो वहीं वे खूब विवादों में भी रहे. इनके अलावा उनकी रोमांटिक ज़िंदगी ने भी लोगों का ध्यान ख़ास तौर पर खींचा है. अभिनेता की पर्सनल लाइफ उनके ऑन-स्क्रीन किरदारों जितनी ही ड्रामैटिक रही है, और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके 308 से ज़्यादा अफेयर थे. वहीं एक्टर ने तीन शादियां की थीं. चलिए यहां उनकी शादी और बच्चों के बारे में सब जानते हैं.

अभिनेत्री ऋचा शर्मा, संजय दत्त की पहली पत्नी थीं
संजय दत्त ने 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी. ऋचा और संजय दत्त की एक बेटी त्रिशाला दत्त है जो न्यूयॉर्क में रहती हैं. शादी के बाद, ऋचा को कैंसर का पता चला. उन्होंने अमेरिका में इस बीमारी का इलाज करवाय.। उनकी सेहत में सुधार भी हुआ था हालाँकि, बाद में उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी और 10 दिसंबर, 1996 को 32 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. ऋचा शर्मा ने देव आनंद की ‘हम नौजवान’, ‘अनुभव’, ‘इंसाफ की आवाज़’, ‘सड़क छाप’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

10 साल बाद दूसरी पत्नी से तलाक
ऋचा शर्मा की मौत के बाद, मॉडल रिया पिल्लई संजय की ज़िंदगी में आईं. वे एक-दूसरे को पहले से जानते थे. जब संजय को मुंबई बम धमाकों के मामले में जेल जाना पड़ा, तब उनकी नज़दीकियां बढ़ गई थीं. उस दौरान, रिया ने संजय का साथ नहीं छोड़ा था. संजय ने मुश्किल समय में रिया पिल्लई को अपने साथ खड़ा देखा और उनके स्वभाव ने उनका दिल जीत लिया. जेल से बाहर आने के बाद, संजय ने वैलेंटाइन डे पर रिया को प्रपोज़ किया और 14 फ़रवरी, 1998 को उनकी शादी हो गई थी.

क्यों हुआ था रिया से संजय का तलाक
 शादी के बाद, संजय दत्त ने एक साथ कई फ़िल्में साइन कीं और शूटिंग में बिजी हो गए. इस वजह से, वह रिया को समय नहीं दे पा रहे थे. इससे उनके बीच दूरियाँ बढ़ती गईं और शादी के दस साल बाद, 2008 में उनका तलाक हो गया. इस शादी टूटने का ज़िम्मेदार संजय को ठहराया गया, जिससे वह लोगों की नज़रों में खलनायक बन गए. हालांकि, कुछ अंदरूनी सूत्रों का मानना ​​है कि जब संजय दत्त मान्यता के करीब आ रहे थे, तब रिया टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को डेट कर रही थीं, दोनों अलग हो गए और तलाक की अर्जी दायर कर दी.

यासर उस्मान ने अपनी किताब ‘द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ बॉलीवुड बैड बॉय संजय दत्त’ में ज़िक्र किया है कि ‘उस समय बॉलीवुड में सभी को लगा कि संजय दत्त के साथ विश्वासघात हुआ है, लेकिन संजय दत्त ने तलाक के बदले रिया पिल्लई को बांद्रा में दो फ्लैट दिए थे. साथ ही, उन्होंने अपनी दो कंपनियों डेजा वू एंटरटेनमेंट और ग्लोबल एंटरटेनमेंट के शेयर रिया के नाम कर दी थीं.’

मान्यता से तीसरी शादी
अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से तलाक के बाद, संजय दत्त ने 7 फ़रवरी, 2008 को गोवा के ताज एक्सोटिका में मान्यता से शादी की थी. शादी के दो साल बाद, 21 अक्टूबर, 2010 को, इस जोड़े ने अपने जुड़वां बच्चों शाहरान (बेटा) और इकरा (बेटी) का वेलकम किया .

तीन शादियों से संजय दत्त के कितने हैं बच्चे
बता दें कि संजय की एक बेटी पहली पत्नी ऋचा शर्मा से त्रिशला दत्त है जिनकी उम्र 37 साल है. वहीं रिया पिल्लई से उनकी कोई औलाद नहीं हुई थी. जबकि मान्यता दत्त से उनके दो जुड़वा बच्चे हैं जिनकी उम्र 15 साल है. 

ये भी पढ़ें:-Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर पहननी है नौवारी साड़ी, बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की तमाम एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button