राज्य

Ganapati will be installed in the ancient temple in Jalore | जालोर में प्राचीन मंदिर में विराजे…

जालोर में गणेश चतुर्थी पर बुधवार को शहर समेत जिले भर में विभिन्न गणेश मंदिरों में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। पुरा मोहल्ला में आज शाम 6 फीट ऊंची प्रतिमा सजाई जाएगी। सात दिन तक इस प्रतिमा की पूजा होगी। प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया है। गणेश चतुर्थी

.

शहर में तिलकद्वार स्थित भारत माता चौक से शोभायात्रा निकाली गई। भारत माता चौक से रवाना होकर गांधी चौक, सूरज पॉल, भगतसिंह स्टेडियम, राजेन्द्र नगर, अस्पताल चौराहा, हरिदेव जोशी सर्कल, पंचायत समिति, बड़ी पोल, घाचियों की पीलानी से होते दोबारा भारत माता चौक आकर समापन हुआ।

जालोर के प्राचीन मंदिर गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार के बाद आज प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर में आज भगवान गणपति महाराज विराजमान हुए। इस दौरान पुरा मोहल्ला में आज शाम को 6 बजे गणपति महाराज विराजन होंगे। इसके बाद 7 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आज शाम को भगवान गणेश को 251 अलग-अलग घरों से बनाकर भगवान को 251 अन्नकूट का भोग लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button