मनोरंजन

Anupama Spoiler: प्रार्थना का होगा मिसकैरेज, अनुपमा का बुरा हाल करेगी वसुंधरा

‘अनुपमा’ में पिछले एक महीने से अंश और प्रार्थना की शादी को दिखाया जा रहा है. अभी तक देखने को मिला कि प्रार्थना की विदाई में शामिल होने पराग पहुंच चुका है. पराग और प्रार्थना इस दौरान खूब रोते हैं. इसके साथ ही पराग अपनी बेटी से वादा करता है कि वो उसका साथ कभी नहीं छोड़ेगा.

सबके सामने अनुपमा को पराग धन्यवाद भी कहता है. इसी भी शो में हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ बड़ा धमाका होने वाला है. प्रार्थना से मिलने के बाद पराग बेटी के प्यार में इमोशनल हो जाता है.घर पहुंचकर वो अपनी मां वसुंधरा से लड़ाई करने वाला है. दूसरी तरफ शो में जन्माष्टमी का त्योहार देखने को मिलने वाला है.

अनुपमा बनेगी राधा

इस दौरान परिवार के संग अनुपमा कान्हा की पूजा करेगी. साथ ही राधा बनकर बेहद ही शानदार डांस करेगी. वहीं, प्रेम और राही भी जन्माष्टमी के दिन राधा-कृष्ण बनकर खूब रोमांस करेंगे. लेकिन, राही और प्रेम को एक साथ देख माही को जलन होने वाली है.

प्रार्थना का होगा मिसकैरेज

इन सबके बीच प्रार्थना की तबियत बिगड़ जाएगी. उसके बाद परिवारवाले उसे अस्पताल लेकर जाएंगे. तब ही पता चलेगा कि प्रार्थना का मिसकैरेज हो गया. प्रार्थना की तबियत के बारे में जान अंश की हालत बहुत खराब हो जाएगी. जैसे ही वसुंधरा को इस बारे में पता चलेगा वो बिना देर किए प्रार्थना के पास पहुंचेगी.

वहां, पहुंच वो अनुपमा की क्लास लगाने वाली है. इतना ही वसुंधरा कहेगी कि प्रार्थना के बच्चे की मौत अनुपमा की वजह से हुई है. अनुपमा को वसुंधरा अतीत का याद दिलवाएगी. परिवार के सामने वो अनुपमा को कातिल कहेगी. अनुुपमा की कानों में वसुंधरा की बातें गूंजने वाली है. अनुपमा को ये बात याद आएगी कि कैसे उसकी वजह से आर्यन की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें:-Sanjay Dutt ने बेटी Trishala Dutt को बॉलीवुड में नहीं करने दी एंट्री, वजह जानकर भड़के थे फैंस

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button