राज्य

2 drug smugglers including a woman arrested in Hanumangarh | हनुमानगढ़ में एक महिला सहित 2 नशा…

हनुमानगढ़ पुलिस ने एक महिला सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी से जुड़े मामले में कार्रवाई की है। पुलिस को नंदा होटल वाली गली के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति मिले। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान मध्य प्रदेश के तुलसीराम और संतोष के रूप में बताई।

.

तलाशी के दौरान दोनों के पास से 8,29,500 रुपए नकद बरामद हुए। दोनों राशि के स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने राशि जब्त कर दोनों को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर लिया।

गहन पूछताछ में मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया। हनुमानगढ़ पुलिस ने श्रीगंगानगर पुलिस से समन्वय किया। श्रीगंगानगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 9 किलोग्राम अफीम बरामद की और 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

आरोपी तुलसीराम (58) नीमच, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वहीं, संतोष (40) राजगढ़, मध्य प्रदेश की रहने वाली है। कार्रवाई में डीएसटी टीम सेक्टर हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सारस्वत, कॉन्स्टेबल कृष्ण सिंह और महिला कॉन्स्टेबल रेखा शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button