कौन है सबसे महंगा टीवी होस्ट, सलमान खान को इस एक्टर ने छोड़ा पीछे?

24 अगस्त से बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत होते ही फैन्स के बीच सलमान खान की फीस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. बाकी पॉपुलर रियलिटी शो होस्ट्स की तुलना में उनकी कमाई कितनी है, इसे लेकर खबरें हैं. हालांकि, इस बार सलमान ने अपनी फीस घटाई है, लेकिन वो अब भी भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले होस्ट्स की लिस्ट में शामिल हैं. आइए जानते हैं इंडियन रियलिटी शोज के सबसे महंगे होस्ट्स के बारे में.
एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं अमिताभ और सलमान
अमिताभ बच्चन और सलमान खान दोनों ही एक एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट अमिताभ बच्चन हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ और हफ्ते भर में लगभग 25 करोड़ कमा रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने सलमान खान को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे महंगे टीवी होस्ट का खिताब हासिल कर लिया है.
150 करोड़ में तय हुई सलमान की डील
सलमान खान इस सीजन बिग बॉस के लिए हर एपिसोड 5 करोड़ ले रहे हैं, लेकिन वह हफ्ते में सिर्फ दो एपिसोड शूट करते हैं, इसलिए उनकी साप्ताहिक कमाई 10 करोड़ रुपये रहती है. इस बार सलमान ने अपनी फीस घटाकर 250 करोड़ से 150 करोड़ कर दी है, क्योंकि वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. बताया जा रहा है कि 15 हफ्तों के लिए उनका यह डील 150 करोड़ पर फाइनल हुआ है. बचे हुए हफ्तों में होस्टिंग की जिम्मेदारी फराह खान, करण जौहर या अनिल कपूर संभाल सकते हैं.
तमिल बिग बॉस की मोटी डील्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन ने बिग बॉस तमिल सीजन 7 की होस्टिंग के लिए 130 करोड़ रुपये लिए थे. इसके बाद मेकर्स ने सीजन 8 के लिए विजय सेतुपति को चुना, जिन्हें करीब 60 करोड़ रुपये की फीस मिली.
साउथ बिग बॉस होस्ट्स की कमाई
अन्य भाषाओं के बिग बॉस की बात करें तो मोहनलाल ने पिछले सीजन के लिए करीब 24 करोड़ लिए. वहीं, नागार्जुन ने इस साल बिग बॉस तेलुगु होस्ट करने के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये चार्ज किए. बिग बॉस कन्नड़ की बात करें तो उसके होस्ट किच्चा सुदीप हर सीजन के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं, बिग बॉस मराठी की कमान संभाल रहे रितेश देशमुख एक एपिसोड के लिए करीब 30 से 40 लाख रुपये फीस लेते हैं.