खेल

1 स्पॉट के लिए 3 टीमों के बीच जंग, DPL 2025 के प्लेऑफ में इन 3 टीमों ने किया क्वालीफाई

दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 (DPL 2025) में 3 टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म कर चुकी हैं. ईस्ट दिल्ली राइडर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है. अभी लीग स्टेज के 3 मैच बचे हुए हैं, और 3 टीमों की उम्मीद बची हुई है कि वह प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म करें. आइए देखें अंक तालिका में कौन सी टीम कहां है और प्लेऑफ के चौथे स्पॉट के लिए क्या समीकरण बन रहा है.

इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन 8 टीमों के बीच शुरू हुआ. लीग स्टेज के बाद अंक तालिका की लास्ट-4 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी. अब अगले 3 मैच काफी रोमांचक होने वाले हैं, इनमें एक मैच टॉप 2 टीमों के बीच भी है. हालांकि अब इस मैच से फर्क इसलिए नहीं पड़ेगा क्योंकि अब इनकी टॉप 2 पोजीशन कंफर्म हो गई हैं. बता दें कि टॉप 2 टीमों को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलते हैं.

DPL 2025 अंक तालिका की टॉप 2 टीमें

आज दूसरा मैच ईस्ट दिल्ली राइडर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म कर चुकी हैं. ईस्ट दिल्ली ने 9 में से 6 मैच जीते हैं और 1 हारा है. 2 मैच ड्रा हुए हैं और 14 अंकों के साथ टीम पहले नंबर पर है. दूसरे स्थान पर सेंट्रल दिल्ली है, जिसने 9 में से 6 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं. सेंट्रल के 13 अंक हैं.

दिल्ली प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में कंफर्म टीम

ईस्ट दिल्ली राइडर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के साथ वेस्ट दिल्ली राइडर्स की जगह प्लेऑफ में कंफर्म हो चुकी है. वेस्ट दिल्ली ने अपने सभी 10 मैच खेल लिए हैं, उनमें से टीम ने 4 जीते हैं और 3 हारे हैं. पिछले 3 मैच वेस्ट दिल्ली के बारिश में धुलने के कारण उन्हें 1-1 अंक मिले. वेस्ट दिल्ली के 11 अंक हैं.

DPL के लीग स्टेज के बचे हुए मैच

  • 27 अगस्त: पुरानी दिल्ली बनाम साउथ दिल्ली (दोपहर 2 बजे से शुरू)
  • 27 अगस्त: ईस्ट दिल्ली बनाम सेंट्रल दिल्ली (शाम 7 बजे से शुरू)
  • 28 अगस्त: नार्थ दिल्ली बनाम न्यू दिल्ली (शाम 7 बजे से शुरू)

1 स्पॉट के लिए इन 3 टीमों के बीच जंग

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज, न्यू दिल्ली टाइगर्स और नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच जंग है. इनमें से कोई एक टीम प्लेऑफ में जगह बनाएगी. साउथ दिल्ली को पुरानी दिल्ली के खिलाफ जीतना है, ऐसा हुआ तो वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन जाएगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कल 28 अगस्त को न्यू दिल्ली बनाम नार्थ दिल्ली में जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जाएगी.

DPL 2025 से बाहर हो चुकी टीमें

  • आउटर दिल्ली वारियर्स
  • पुरानी दिल्ली 6

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button