Ganeshji’s head is covered with a 5 kg silver crown | गणेशजी के सिर पर 5 किलो चांदी का मुकुट:…

5 किलो चांदी का मुकुट पहने गणेशजी।
अलवर शहर में हर तरफ गणेश वंदना है। सभी मंदिरों को फूलों से सजाया गया है। होपसर्कस वाले गणेश मंदिर की मूर्ति पर 5 किलो चांदी का मुकुट सजाया है। जो दिल्ली से आया है। पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है। मंदिर में सुबह 4 बजे से भक्त आने शुरू हो गए
.
होपसर्कस पर गणेशजी मंदिर में पहुंचे भक्ते। सुबह 5 बजे से ही भक्तों की लाइन है।
अलवर शहर में लालगेट स्थित गणेश मंदिर हाेपसर्कस के पास लालगेट स्थित गणेश मंदिर के महंत हरिमाेहन भारद्वाज ने बताया कि सुबह 7 बजे पहली आरती हुई। दाेपहर काे कीर्तन हाेगा, शाम 7 बजे संध्या आरती हाेगी। दिल्ली के मंगाए चाेला का गणेश जी के चाेला चढ़ाया गया। चाेला चढ़ाने में करीब 4 घंटे का समय लगा। दिल्ली से ही गणेश जी की प्रतिमा के लिए 5 किलाे चांदी से निर्मित मुकुट आया है। फूलों से मंदिर सजाया गया है। मंदिर काे सजाने के लिए दिल्ली से विभिन्न प्रकार के करीब 200 किलाे फूल मंगाए गए थे। 2. बैंड वादन के साथ हाेगी संध्या आरती त्रिपाेलिया स्थित गणेश मंदिर के महंत याेगानंद शर्मा ने बताया कि सुबह 4.15 बजे बजे मंगला आरती, 6.30 बजे शृंगार आरती, 10 बजे भाेग आरती और शाम 6.30 बजे बैंड वादन के साथ महाआरती हाेगी। गणेश महाराज के लिए 51 किलाे लड्डुअाें का भाेग लगाया जाएगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं काे 2 हजार लाॅकेट और गणेश जी के 1300 पत्रक वितरित किए जाएंगे। बच्चाें काे टाॅफी और चाॅकलेट वितरित की जाएगी। गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले गणेश की प्रतिमा का शृंगार किया गया।
लाल डिग्गी पर प्राचीन गणेश मंदिर में पूजन
लाल डिग्गी के पास स्थित प्राचीन गणेश मंदिर के महंत रामजीलाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार काे रामचरित मानस पाठ रखा गया, जिसका बुधवार काे सुबह 9 बजे समापन हाेगा। 10.30 बजे हवन हागा, दाेपहर 12.30 बजे कीर्तन हाेगा, रात 9 बजे से अर्द्धरात्रि जागरण हाेगा। गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले मंगलवार काे मंदिर काे अाकर्षक ढंग से सजाया गया और राेशनी की गई। गणपति महोत्सव समिति के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया कि राजर्षि अभय समाज के रंग मंच पर 27 से 31 अगस्त तक 25 वां गणपति महोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 7:30 बजे लाल दरवाजा स्थित गणेश मंदिर से बैंड बाजे के साथ राजर्षि अभय समाज अखंड ज्योत लाई जाएगी।