अपराध

इंस्टाग्राम से सॉल्व हुआ मर्डर केस! देवर के प्यार में फंसी पत्नी ने पति को 15 नींद की गोलियां…

दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी हैं। जहां एक पत्नी में 12 जुलाई को अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर  मौत के घाट उतार दिया। ये हत्या बेदह बड़ी प्लानिंग के साथ की गयी। और महिला ने अपने पति को 15 नींद की गोलियां देकर कंरंट लगाकर मारा था। ये प्लानिंग काफी समय से चल रही थी। महिला रिश्ते में अपने देवर के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ी हुई थी। वह लगातार सोशल मीडिया पर बात करते थे। पूरी हत्या की साजिश बेहद सावधानी के साथ रची गयी। इंस्टाग्राम पर संदेश ऑल डिलीट मोड पर करके लिखे जा रहे थे। ताकि साजिश का पर्दा फाश न हो सके। अब 12 जुलाई की गयी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया और केस के बारे में पुरी जानकारी भी साझा की है।

इसे भी पढ़ें: यह संसद है, प्राइवेट ड्राइंग रूम नहीं, नियमों के दायरे में रहना होगा, राहुल-प्रियंका पर धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार

 

दिल्ली के द्वारका के उत्तम नगर इलाके में एक व्यक्ति की हत्या की साजिश का भंड़ाफोड़ उसकी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच 90 से अधिक इंस्टाग्राम संदेशों से हुआ है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या महिला ने अपने परिवार के सदस्यों और ससुराल वालों से अपनी बातचीत छिपाने के लिए इंस्टाग्राम के गायब होने वाले संदेश फीचर का इस्तेमाल किया था, क्योंकि वह पिछले दो वर्षों से अपने प्रेमी के साथ रिश्ते में थी।

करण (36) की कथित तौर पर उसकी पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल (जो उसका रिश्ते में देवर लगता है) ने नशीला पदार्थ खिलाकर और बिजली का झटका देकर हत्या कर दी।
करण के भाई कुणाल देव ने ‘पीटीआई’ से बातचीत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल ने एक बिजली का तार लगाया और उसे करण के हाथों और छाती से, उसके हृदय के पास, जोड़ दिया, ताकि उसे कई बार बिजली के झटके दिए जा सके।

कुणाल ने दावा किया कि घटना के बाद आपत्तिजनक चैट का पता लगा, जिसके बाद परिवार ने सुष्मिता का एक वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में सुष्मिता ने कथित तौर पर दही में दो से तीन नींद की गोलियां मिलाने और बाद में करण के सोते समय पानी में घोलकर और गोलियां देने की बात कबूल की।
परिवार ने न्याय की मांग की और पुलिस से करण की कथित हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
कुणाल ने बताया कि उनका भाई परिवार के घर के पास ही एक अलग मकान में रह रहा था।

इसे भी पढ़ें: भगवान गणेश की ‘आपत्तिजनक’ प्रतिमाओं को देखकर भड़के लोग, इंदौर में बजरंग दल ने मूर्तिकारों का किया मुंह काला, 3 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि शक तब हुआ जब सुष्मिता और राहुल लगातार पोस्टमॉर्टम न कराने पर अड़े रहे।
यह घटना 13 जुलाई को तब सामने आई जब माता रूपरानी मग्गो अस्पताल से पीसीआर को कॉल कर करण की मौत की सूचना दी गई।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित कुमार सिंह ने कहा, ‘‘चैट (संदेशों का आदान-प्रदान) तक करण के भाई की पहुंच के बाद सुष्मिता और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस चैट में करण की हत्या की साजिश पर चर्चा की गई थी।

राहुल, करण का चचेरा भाई है।’’
करण के भाई ने पुलिस को बताया कि उसे सुष्मिता के व्यवहार और राहुल के साथ उसकी नजदीकी पर पहले से ही शक था।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, सुष्मिता ने कथित तौर पर करण को अपने घर पर नींद की गोलियां देकर बेहोश कर दिया और उसके मरने का इंतजार किया।
सूत्र ने बताया, ‘‘हालांकि, जब सुष्मिता की उम्मीद के मुताबिक करण की मौत नहीं हुई, तो उसने राहुल को संदेश भेजना शुरू कर दिया।’’

जांच में खुलासा हुआ कि सुष्मिता ने 12 जुलाई की रात को करण के खाने में कथित तौर पर लगभग 15 नींद की गोलियां मिला दीं और बाद में अपने पति को बिजली का झटका देने में मदद करने के लिए राहुल को बुलाया।
सूत्र ने बताया, ‘‘हत्या के बाद सुष्मिता कथित तौर पर पास में स्थित अपने ससुराल वालों के घर गई और उन्हें बताया कि करण बेहोश हो गया है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया और मौत का कारण बिजली का झटका बताया गया।’’

जांच से जुड़े एक अन्य सूत्र ने दोनों आरोपियों के बीच लिखित संदेश के जरिये हुई बातचीत का विवरण साझा किया।
उन्होंने बताया कि एक संदेश में सुष्मिता ने लिखा, ‘‘इतनी गोलियां दे चुकी हूं, फिर भी कुछ नहीं हो रहा…अब करंट ही देना पड़ेगा।’’
राहुल ने जवाब दिया, ‘‘उसके हाथ-पैर टेप से बांध देना, फिर करंट लगाना।’’
सूत्र ने बताया कि चैट में उनकी हताशा भी सामने आई जब गोलियों का उपयोग करके करण को मारने का उनका पहला प्रयास सफल नहीं हुआ।

सुष्मिता के एक अन्य संदेश में लिखा था, ‘‘कितनी देर करंट लगाना पड़ेगा कि वह मरे?’’
कुछ चैट संदेश से यह भी पता चला कि वे काफी समय से करण की हत्या की साजिश रच रहे थे, क्योंकि उसे यह देखने के लिए नशीला पदार्थ दिया था कि उसे बेहोश होने में कितना समय लगेगा। सूत्रों ने बताया कि दोनों उसकी जान लेने के लिए तरह-तरह के तरीके खोज रहे थे।
सूत्र ने कहा, ‘‘हम दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। दोनों ने स्वीकार किया है कि वे कई हफ्तों से इसकी साजिश रच रहे थे। उन्होंने पहले भी करण की हत्या का प्रयास करने की बात कबूल की है।’’

सूत्र ने बताया कि आगे की जांच जारी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।
डीसीपी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश से जुड़ी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button