सावधान! बिना कार्ड या OTP के भी खातों से पैसा उड़ा रहे स्कैमर्स, इन तरीकों से रहें सुरक्षित

इन दिनों साइबर क्राइम के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. स्कैमर्स नए-नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और पलक झपकते ही उनकी मेहनत की कमाई को उड़ा ले जाते हैं. अब झारखंड से सामने आए एक ताजा मामले में स्कैमर्स ने OTP या कार्ड के बिना ही एक महिला का बैंक अकाउंट खाली कर दिया. स्कैमर्स ने महिला को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का लालच दिया और उसके खाते से 10,000 रुपये उड़ा लिए. आइए जानते हैं कि इस स्कैम से कैसे अंजाम दिया गया और इससे बचने का तरीका क्या है.
आंखों को स्कैन कर खाली किया खाता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड के गढ़वा जिले में स्कैमर्स ने एक महिला से संपर्क किया. स्कैमर्स ने कहा कि वो उसे पीएम किसान योजना का फायदा दिलवाएंगे. इस बहाने उन्होंने महिला की आंखों को स्कैन कर लिया और इसकी मदद से उसके खाते से पैसे निकाल लिए. बाद में जब महिला बैंक गई तो उसे इस फ्रॉड का पता चला.
बिना OTP कैसे निकला पैसा?
आजकल अधिकतर बैंक खाते आधार कार्ड के साथ लिंक है. इस कारण बायोमैट्रिक स्कैन कर भी खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं. हालांकि, ऐसी ट्रांजेक्शन पर लिमिट लगी हुई है. स्कैमर्स ने पहले महिला के आधार कार्ड से उसके बैंक खाते का पता लगाया और उसे बिना बताए आंखों को स्कैन कर खाते से पैसा निकाल लिया.
ऐसे स्कैम से खुद को कैसे बचाएं?
ऐसे स्कैम से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपना आधार कार्ड संभलकर इस्तेमाल करें. किसी भी अनजान जगह या व्यक्ति के साथ आधार नंबर शेयर न करें. जरूरत पड़ने पर वर्चुअल आधार नंबर देकर काम चलाया जा सकता है. इसे UIDAI की वेबसाइट से जनरेट किया जा सकता है. UIDAI की वेबसाइट पर आप अपनी बायोमैट्रिक इन्फोर्मेशन को भी लॉक कर सकते हैं. इसका मतलब यह है कि आपके फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन को कोई दूसरा यूज नहीं कर पाएगा.
ये भी पढ़ें-
iPhone 17 आने से पहले धड़ाम हो गई iPhone 16 सीरीज की कीमत, भारी छूट पर खरीदने का शानदार मौका