राज्य

Master plan of new Bikaner is ready | नये बीकानेर का मास्टर प्लान तैयार: 180 गांव भी अब BDA का…

जिला कलेक्टर और बीडीए के अधिकारियों ने नोटिफिकेशन जारी किया।

बीकानेर विकास प्राधिकरण ने बीकानेर रीजन के मास्टर प्लान की अधिसूचना जारी कर दी है। इससे बीकानेर अब साल 2045 तक 40 किमी क्षेत्रफल में फैल जाएगा। BDA में चार तहसीलें, बीकानेर नगर निगम सहित देशनोक और नापासर नगर पालिकाएं शामिल हो जाएगी। इससे सबसे बड़ा फाय

.

बीकानेर विकास प्राधिकरण की कार्यवाहक चेयनमेन व जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि ने बुधवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया। एक सादे समारोह में मास्टर प्लान की पुस्तक का विमोचन भी किया।

नए मास्टर प्लान से ये होगा बदलाव

अब 188 राजस्व गांव बीडीए के दायरे में रहेंगे। यूआईटी का प्लान वर्ष 2023 तक था। 15 दिसंबर 24 को बीकानेर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया। बीडीए ने बीकानेर रीजन के मास्टर डवलपमेंट प्लान 2043 पर कसरत करने के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी। बुधवार से आमजन अपने सुझाव और आपत्तियां पेश कर सकेंगे। आपत्तियां 30 दिन तक ली जाएगी। इसके बाद मास्टर प्लान को अधिकृत तौर पर स्थापित कर दिया जाएगा। तीस दिन बाद ही ये मास्टर प्लान लागू होगा, तब तक आम जनता से सुझाव लिए गए हैं ताकि फेरबदल किया जा सके।

ये राजस्व गांव होंगे बीडीएम में शामिल

  • बीकानेर तहसील के अनोपसागर, भोजनशाला, शिवबाड़ी, किसमीदेसर, भीनासर, श्रीरामसर, गंगाशहर, सुजानदेसर, शरह स्वरूपदेसर, करमीसर, नत्थूसर, रघुनाथसर, शरेह नथानियां, पेमासर, उदासर, चक 9,10,11,12,13,14 बीएसएम, शरह कजाणी, रिडमलसर पुरोहितान, नैणों का बास, रिडमलसर सिपाहियान, रायसर, हिमतासर, चक 15-16 बीएसएम, जोड़बीड़, गाढ़वाला, पनपालसर, शरह अचारजान, चक 5,6,7,8 बीएसएम, उदयरामसर, हुसंगसर,
  • बीकानेर तहसील के ही बासी सहजबर दानरान,चक एक, दो तीन एचएसएम, चक एक, दो तीन एनजीएम, चक 485, 250 आरडी, चक 483,500 आरडी, नौरंगदेसर, राणीसर, शोभासर, शरह भाऊव्यास, शहर बरणी, सहरा जाटान, खारा, चक एक, दो, तीन, चार, पांच जेएमडी, डाइंया, चकगर्बी, बीछवाल, चक एक, दो,तीन, चार,पांच, छह व सात बीकेएम, चक एक बीएसएम, बस्ती चावणान, शरह तेलियां, कानासर, रावतसर कुम्हारान, चक 481,500 आरडी, नगासर, चक 496 150 आरडी आर, चक 496 आरडी एल, चक 489 आरडी आर व एल, चक 493 आरडी आर व एल, चक दो, तीन, चार बीएसएम, चक 4,5,6 एनजीएम, चक 19,20,21,22,23 जेएमडी,
  • बीकानेर शहर के पास ही स्थित बदरासर, नाल छोटी, चक 24, 25,26,27,28 जेएमडी, शहर गोलप्रतापसिंह, शहर सुथारान माकडान, शरह रत्ताणी व्यास, शरह गोपालान, शरह ब्राह्मणान, कावनी, कोलासर, मेघासर, बच्छासर, स्वरूपदेसर, लालमदेसर, भोजूसर, बरसिंहसर, बासी, 14,15,16,18 जेएमडी, मेहरासर व डांडूसर भी बीडीए का हिस्सा होेंगे7

कोलायत के राजस्व गांव

  • कोलायत तहसील के राजस्व गांव कोडमदेसर, गजनेर, मोडिया मानसर, सालासर, शरह कुलेरां, शहर किराडू, शरह घेरूलाल, शरह जुगलदास, शरह पब्बीब्राह्मणी, शरह मियानीमाणी, कोटडा, खेत चांडासर, चांडासर, नाइयों की बस्ती, बस्ती चौहानन, बालाला, शरह गुजराईत अब बीकानेर विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे।
  • नोखा तहसील के राजस्व गांव : रासीसर पुरोहितान, रासीसर बड़ाबास।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button