लाइफस्टाइल

नहीं पसंद आया एंड्रॉयड फोन का नया अपडेट! ऐसे पुराने डिजाइन को कर सकते हैं सेट, जानें आसान तरीका

Android Update: अगर आपको गूगल फोन ऐप का नया इंटरफ़ेस परेशान कर रहा है तो अच्छी खबर यह है कि आप अभी भी पुराने लेआउट पर वापस लौट सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, यह तरीका स्थायी नहीं है. गूगल आने वाले अपडेट्स के जरिए नए डिज़ाइन को ज़बरदस्ती लागू कर सकता है और पुरानी वर्ज़न लंबे समय तक काम भी न करें.

नए डिज़ाइन में क्या बदला?

गूगल ने फोन ऐप के लेआउट में कई बदलाव किए हैं. Favourites और Recents टैब्स को मिलाकर अब एक नया Home टैब बना दिया गया है. कीपैड को अलग सेक्शन में भेजा गया है और इसके बटन पहले से बड़े व गोल आकार के हो गए हैं. कॉल रिसीव करने का तरीका भी बदल गया है अब इसे हॉरिजॉन्टल स्वाइप से उठाना होगा.

कॉल के दौरान भी बटन अब गोलाई वाले पिल शेप में दिखते हैं और स्क्रीन के निचले हिस्से में बड़ा सा लाल रंग का End Call बटन दिया गया है. पहली नज़र में ये बदलाव मामूली लग सकते हैं लेकिन कई यूज़र्स के लिए यह अनुभव असहज हो गया है. चूंकि गूगल प्ले स्टोर पर अपडेट्स ऑटोमेटिक होते हैं इसलिए ज़्यादातर लोगों को इसकी भनक भी नहीं लगी.

पुराना लेआउट वापस लाने का तरीका

पुराना इंटरफ़ेस पाने का सबसे आसान उपाय है कि आप ऐप को अपडेट्स से अनइंस्टॉल कर दें. इससे ऐप डिलीट नहीं होगी क्योंकि यह सिस्टम ऐप है बल्कि यह आपके फोन के साथ आई शुरुआती वर्ज़न पर लौट जाएगी. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर खोलें, Phone by Google सर्च करें, ऐप पर टैप करके Uninstall चुनें और फिर फोन रीस्टार्ट करें. इसके बाद आपको पुराना डिज़ाइन वापस मिल जाएगा.

ऑटो-अपडेट रोकना ज़रूरी

पुराना लेआउट तभी तक रहेगा जब तक ऐप फिर से ऑटोमैटिक अपडेट न हो जाए. इसलिए ऐप के लिए Enable auto-update का विकल्प बंद करना होगा. इसके लिए प्ले स्टोर में ऐप खोलें, ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करें और ऑटो-अपडेट को डिसेबल कर दें. हालांकि ध्यान रखें कि ऐसा करने से आपको ज़रूरी सुरक्षा अपडेट्स और बग फिक्स तुरंत नहीं मिलेंगे, इसलिए समय-समय पर आपको मैन्युअली अपडेट चेक करना होगा.

विकल्प क्या हैं?

अगर आप OnePlus, OPPO या realme का फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप ODialer ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह OPPO का आधिकारिक डायलर ऐप है और पुराने गूगल फोन ऐप जैसा ही अनुभव देता है. भले ही अभी के लिए यह तरीका काम करता है, लेकिन लंबे समय तक इसके टिके रहने की गारंटी नहीं है. भविष्य के सिस्टम अपडेट्स या गूगल के ज़बरदस्ती के अपडेट्स पुराना डिज़ाइन हमेशा के लिए हटा सकते हैं. यानी, फिलहाल यह सिर्फ एक अस्थायी राहत है, न कि स्थायी समाधान.

यह भी पढ़ें:

फ्री आएगा YouTube Premium, फ्लिपकार्ट ले आई नया मेंबरशिप प्लान, यूजर्स को मिलेगा एडिशनल डिस्काउंट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button