Call for Jaisalmer bandh tomorrow | कल जैसलमेर बंद का आह्वान: JEN को चूड़ियां पहनाने वालों के…

जैसलमेर। JEN को चूड़ी पहनाने के मामले में गुरुवार को आधा दिन बाजार बंद रखने का आह्वान।
जैसलमेर शहर में गड़बड़ाई जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर विरोध करने पहुंचे लोगों के खिलाफ जलदाय विभाग व प्रशासन ने मामला दर्ज करवाने के बाद लोगों ने कल, गुरुवार को जैसलमेर बंद का आह्वान किया है। JEN पूनम परिहार द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट देने के बाद इंद्रा
.
गौरतलब है कि शहर की पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। इंदिरा कॉलोनी के रहवासियों ने शनिवार को बीपी टैंक पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन कर जेईएन को चूड़ियां पहनाई थी। इसको लेकर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता पूनम परिहार ने महेश वासु, रमेश पालीवाल व मीनू सोनी के खिलाफ मुकदमा पेश किया है। रिपोर्ट में इसके अलावा भी 30-40 लोगों के शामिल होने की बात लिखी है।
कोतवाली थाने में जमा हुए जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी।
मौज जुलूस व आधा दिन बाजार बंद रखने की अपील
इंदिरा कॉलोनी के वासियों ने एक अपील जारी करते हुए लिखा –‘इन्दिरा कॉलोनी सहित पूरे जैसलमेर शहर में पिछले 01 साल से पानी की आपूर्ति 08-10 के अन्तराल स बहुत ही कम प्रेशर से किये जाने पर दिनांक 23.06.2025 को इन्दिरा कॉलोनी वासियों द्वारा बीपी टेंक पर लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया।
जिसको दबाने के लिए अधिकारियों द्वारा वार्डवासियों के विरूद्ध पुलिस थाना में झूठा व बनावटी मुकदमा दर्ज करवाया गया है जिससे सभी वार्डवासी सहित जैसलमेर शहर के आम लोगों में रोष व्याप्त है तथा विभाग के अधिकारियों द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व पूरे जैसलमेर शहर में पानी की आपूर्ति बहाल नहीं किये जाने के कारण राज्य सरकार व जिला प्रशासन का जनता की पानी बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए ध्यान दिलाने के लिए दिनांक 28 अगस्त, गुरुवार को मौन जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया है।
आप सभी नगर वासियों व व्यापारिक प्रतिष्ठान चलाने वालो से निवेदन है कि 28 अगस्त, गुरुवार को सुबह 09 बजे गडीसर प्रोल से सदर बाजार होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय तक शांतिपूर्वक मीन जुलूस निकाले जाने का निर्णय लिया गया है अतः आप सभी से निवेदन है कि शहर में पानी बिजली की समस्या के स्थायी समाधान करने हेतु आप सभी अधिक से अधिक संख्या में मौन जुलूस में शामिल होवें व व्यापारिक प्रतिष्ठान आधा दिन तक बंद रखकर आमजन की आवाज को समर्थन देवें।’
कोतवाली थाने में लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज होने के बाद जैसलमेर बंद का हुआ आह्वान।
शहर में पेयजल की किल्लत
जैसलमेर शहर में पिछले तीन महीने से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है। शहर के अंदरूनी इलाकों में 8 से 10 दिन में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में गर्मी के इस मौसम में पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। लोगों को महंगे दामों में टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। वहीं इस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मोहनगढ़ में बिजली विभाग की वोल्टेज समस्या के चलते पानी की समस्या आ रही है।
विरोध के बाद हुआ मुकदमा,कल जैसलमेर बंद का आह्वान
इसी परेशानी को लेकर ही लोग बीपी टैंक विरोध करने पहुंचे थे। विरोध के दौरान लोगों ने JEN पूनम परिहार को चूड़ियां पहनाई व लिपस्टिक लगाने का प्रयास किया था। प्रशासन द्वारा विरोध करने वालों के खिलाफ बीएनएस की धारा 132 व 121(1) के तहत राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मुकदमा दर्ज होने के विरोध में कॉलोनी वासियों ने गुरुवार को मौन जुलूस व आधा दिन बाजार बंद रखने की अपील की हैं।
थाली बजाकर लोगों ने किया था शनिवार को जलदाय विभाग का विरोध।