Free Cataract Operation in Jaipur | जयपुर में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन: 25 मरीजों का सफल इलाज,…

सभी मरीजों की ओपीडी में जांच के बाद ऑपरेशन का निर्णय लिया गया था।
जिला अंधता निवारण समिति और एसआरके की संयुक्त पहल से जयपुर में मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया। गुरुवार को आयोजित हुए इस शिविर में कुल 25 मरीजों का सफल ऑपरेशन हुआ।
.
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभूति शर्मा और डॉ. नीलम के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन संपन्न हुए। सभी मरीजों की ओपीडी में जांच के बाद ऑपरेशन का निर्णय लिया गया था।
डॉ. शर्मा ने बताया कि एसआरके हॉस्पिटल में हर माह ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। इनमें जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया जाता है।
शिविर में ऑप्थल्मोलॉजिस्ट मीना सैन और अरविंद शर्मा समेत अन्य चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अगला निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।