Colombia Soldiers: कोलंबिया में 34 सैनिकों का अपहरण, सरकार ने रिहाई के लिए शुरू की कोशिशें, 500…

दक्षिण कोलंबिया के ग्वावियारे प्रांत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 34 सैनिकों का ग्रामीणों ने अपहरण कर लिया गया. यह ग्रामीण दरअसल एक विद्रोही समूह के इशारे पर काम कर रहे हैं. कोलंबिया सरकार के मुताबिक, सैनिकों को रविवार (24 अगस्त 2025) से एल रेटोर्नो गांव के पास बंधक बनाकर रखा गया है.
यह घटना उस मुठभेड़ के बाद हुई, जिसमें रेवोल्यूशनरी आर्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया (FRC) के 10 विद्रोही मारे गए थे. ग्रामीण अब सैनिकों के बदले एक मारे गए विद्रोही का शव मांग रहे हैं, जिसे प्रांतीय राजधानी के मुर्दाघर में रखा गया है.
सरकार की प्रतिक्रिया और इनाम की घोषणा
कोलंबिया के रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज़ ने मंगलवार (26 अगस्त 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह कदम पूरी तरह अवैध है और चल रहे सैन्य अभियान को बाधित करने वाला है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सैनिकों की सुरक्षित रिहाई के लिए सभी क्षमताओं का इस्तेमाल करेगी. सांचेज़ ने यह भी घोषणा की कि अपहरण में शामिल विद्रोहियों के बारे में सूचना देने वालों को 5000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि सैनिकों को जल्द से जल्द छुड़ाया जा सके.
एफएआरसी और शांति समझौते की पृष्ठभूमि
कोलंबिया का नाम दशकों से गृहयुद्ध और विद्रोही हिंसा के कारण सुर्खियों में रहा है. 2016 का शांति समझौता कोलंबिया सरकार और FRC विद्रोहियों के बीच हुआ था, जिससे उम्मीद जगी थी कि देश हिंसा से बाहर निकलेगा. समझौते के बावजूद, कुछ असंतुष्ट विद्रोही गुट अब भी सक्रिय हैं और ग्रामीण इलाकों में अस्थिरता पैदा कर रहे हैं. यह क्षेत्र लंबे समय से विद्रोहियों का गढ़ रहा है और आज भी यहां सशस्त्र गतिविधियां जारी हैं.
सैनिकों की सुरक्षित रिहाई के लिए प्रयास
सरकार ने सैनिकों की सुरक्षित रिहाई को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है. सेना और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है और ग्रामीणों के साथ बातचीत के जरिए स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि तनाव का माहौल अब भी बरकरार है और सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि विद्रोही गुट इस घटना का फायदा उठाकर इलाके में और हिंसा फैला सकते हैं.
ये भी पढ़ें: India-Fiji Relations: ‘कुछ लोग आपसे बहुत खुश नहीं हैं’, जानें क्यों फिजी के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से कही ये बात