Former ED deputy director Niranjan Singh Fake ID created make alert | Former ED deputy director…

पंजाब के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व ईडी डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह ने सोशल मीडिया पर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना लिया है।
.
निरंजन सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि उनकी सिर्फ एक ही फेसबुक आईडी है। किसी और आईडी से आए रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें, वह फर्जी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस फर्जी अकाउंट को ब्लॉक और रिपोर्ट करें।
निरंजन सिंह ने कहा कि फर्जी अकाउंट बनाने वाला उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहा है, जिससे लोग गुमराह हो सकते हैं। उनके समर्थकों ने भी लोगों से सतर्क रहने और तुरंत इस फर्जी अकाउंट की शिकायत फेसबुक को करने की अपील की है।
निरंजन सिंह द्वारा शेयर की गई पोस्ट।
कौन हैं पूर्व ईडी चीफ निरंजन सिंह, पढ़ें 6 हजार करोड़ के सिंथेटिक ड्रग केस की जांच से चर्चा में आए इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह पंजाब के जालंधर से संबंध रखते हैं। जिन्होंने मजीठिया के केस सहित अन्य कई बड़े केसों में अहम भूमिका निभाई है।
ईडी के डिप्टी डायरेक्टर रहे निरंजन सिंह उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 6 हजार करोड़ के सिंथेटिक भोला ड्रग केस की जांच शुरू की थी। इस मामले में उन्होंने अकाली-भाजपा सरकार के समय पंजाब के सीनियर अकाली नेता व तत्कालीन मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया व सरवण सिंह फिल्लौर से पूछताछ की थी। इस मामले में उन्होंने करीब 400 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की थी।