Tuesday Box Office: ‘वॉर 2’-‘कुली’ में से कौन निकली आगे, कैसा रहा ‘महावतार नरसिम्हा’-‘सैयारा’…

14 अगस्त को रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के बीच क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए जंग जारी है. इन सबके बीच जुलाई 2025 को रिलीज हुई ‘महावतार नरसिम्हा’ एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा भी छठे हफ्ते में कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं मंगलवार को इन सभी फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है.
कुली ने दूसरे मंगलवार को कितनी की कमाई?
लोकेश कनगराज निर्देशित ‘कुली’ ने अपने पहले हफ़्ते में भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 229.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते मे इसके कारोबार में गिरावट देखी जा रही है लेकिन फिर भी यह अपने तेरहवें दिन ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से ज़्यादा कमाई करने में कामयाब रही. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ने अपने दूसरे मंगलवार को 3.66 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ इस फिल्म ने भारत में अब तक 264.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बता दें कि कुली में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन अक्किनेनी, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हासन और पूजा हेगड़े सहित कई कलाकार हैं. वहीं फिल्म में आमिर खान ने कैमियो किया है.
वॉर 2 ने दूसरे मंगलवार को कितनी की कमाई?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने अपने 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को दूसरे सोमवार की तुलना में कमाई में थोड़ी तेजी दिखाई. अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म ने 12वें दिन 2.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जबकि 13वें दिन इस फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म 230 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. वहीं भारत में फिल्म का 13 दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 227.25 करोड़ रुपये हो गया है.
महावतार नरसिम्हा ने पांचवें मंगलवार कितना किया कलेक्शन
अश्विन कुमार की एक्शन एपिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ अपनी रिलीज़ के बाद से अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस एनिमेटेड फिल्म ने अपने पांचवें मंगलवार (33वें दिन) को 1.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। .अगस्त, 2025 को फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 12.9% रही. वहीं फिल्म की घरेलू बाजार में 33 दिनों की कुल कमाई अब 234.75 करोड़ रुपये हो गई है.
सैयारा ने छठे मंगलवार कितनी की कमाई
अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा छठे हफ्ते में भी कमाई कर रही है. बता दें कि छठे सोमवार (25 लाख रुपये) के मुकाबले फिल्म की कमाई में छठे मगंलवार को मामूली तेजी देखी गई. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा ने रिलीज के 40वें दिन यानी छठे मंगलवार को 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ सैयारा की 40 दिनों की कुल कमाई अब 328.20 करोड़ रुपये हो गई है.