टेलर स्विफ्ट की सगाई पर गूगल ने दिया स्पेशल गिफ्ट, एनाउंसमेंट ने हिला डाला इंस्टाग्राम, पोस्ट…

पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट ने सगाई का ऐलान करके सोशल मीडिया हिला डाला. एक तरफ उनके फैंस जहां खुश नजर आए तो दूसरी तरफ बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों ने भी बधाई के लिए स्पेशल पोस्ट, एनिमेशन लॉन्च कर दिए. टेलर की सगाई के बाद गूगल ने अपने सर्च पेज स्पेशल प्लेफुल एनिमेशन शुरू कर दिया.
गूगल पर फैंस जैसे ही Taylor Swift सर्च कर रहे हैं उन्हें गूगल इंट्रैक्टिव विजुअल इफेक्ट के साथ रिजल्ट दे रहा है. अभी तक इस एनिमेशन को 91 मिलियन से ज्यादा बार लोगों ने प्ले किया है. गूगल ने इसे शेयर करने का ऑप्शन भी दे रखा है.
इतनी महंगी है टेलर स्विफ्ट की अंगूठी
ग्रैमी अवार्ड विनिंग टेलर ने Kansas City Chiefs के प्लेयर ट्रैविस केल्सी से सगाई का ऐलान किया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके इस बात की घोषणा की. दोनों ने पोस्ट के साथ फोटो भी डाली है जिसमें एक दूसरे के काफी करीब दिख रहे हैं. टेलर सगाई की अंगूठी भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. उनकी रिंग की कीमत 4 करोड़ 38 लाख 48 हजार बताई जा रही है. बता दें कि टेलर और केल्सी पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
इंटरनेट पर मच गया तहलका
टेलर का सगाई का ऐलान करते ही इंटरनेट पर तहलका सा मच गया. उनके फैंस उनकी पोस्ट देखने के लिए बहुत उतावले नजर आए. मंगलवार की रात इंस्टाग्राम पर ट्रेविस के साथ ज्वाइंट पोस्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर तूफान सा आ गया. इंस्टाग्राम पर उस पोस्ट को सिर्फ 20 मिनट में 1.8 मिलियन लोगों ने लाइक कर दिया था. बुधवार सुबह 9 बजे तक इस पोस्ट को 24,611,387 लोगों ने लाइक किया है. पोस्ट पर दोनों ने कमेंट ऑप्शन बंद रखा है.
कौन है टेलर का मंगेतर?
35 साल की टेलर स्विफ्ट नेशनल फुटबाल लीग के प्लेयर ट्रैविस केल्सी को डेट कर रही थीं. अब दोनों ने सगाई कर ली. ट्रैविस कई मौकों पर टेलर के साथ देखे जा चुके हैं. ट्रैविस की उम्र भी 35 साल है. इंस्टाग्राम पर ज्वाइंट पोस्ट में टेलर ने लिखा- ‘आपकी इंग्लिश टीचर और जिम टीचर शादी कर रहे हैं.’