Ganesh Chaturthi 2025: बिपाशा बसु की नन्ही बेटी देवी ने अपने हाथों से बनाई गणेश की मूर्ति,…

आज, 27 अगस्त को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्या आम क्या खास हर कोई बप्पा का अपने घर में स्वागत कर रहा है. वहीं बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी इस खास मौके पर सुखकर्ता-दुखहर्ता को अपने घर में विराजमान कराया है. इन सबके बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी नन्ही बेटी देवी अपने हाथों से बप्पा की मूर्ति बनाती हुईं नजर आ रही हैं.
बिपाशा की बेटी देवी ने अपने हाथों से बनाई गणपति की मूर्ति
बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्यारी सी बेटी का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने नन्हे-नन्हे हाथों से भगवान गणेश की मूर्ति गढ़ रही हैं. वीडियो में, देवी मिट्टी से मूर्ति बनाती नज़र आ रही हैं और इस प्रोसेस में बेहद तल्लीन और फोकस्ड़ दिखाई दे रही हैं. येलो कलर का कुर्ता और सलवार पहने और बालों की पोनीटेल बांधे, देवी बेहद प्यारी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “गणपति बप्पा मोरया (जय भगवान गणेश).”
कब हुई थी बिपाशा-करण की शादी?
“नो एंट्री” स्टार ने अप्रैल 2016 में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ मुंबई में एक ट्रेडिशनल बंगाली शादी की थी. इस जोड़े ने नवंबर 2022 में अपनी बेटी देवी का वेलकम किया था. उस समय बिपाशा ने खुलासा किया था कि देवी को वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) का पता चला था, जो एक ऐसी कंडीशन है जिसमें दिल में दो छेद होते हैं. देवी केवल तीन दिन की थीं जब उन्हें इस बीमारी का पता चला और जब वह केवल तीन महीने की थीं, तब उनकी ओपन-हार्ट सर्जरी हुई थी.
देवी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की लाडली हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टा पर बेटी संग अपनी प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं जिन पर फैंस भी खूब प्यार बरसाते हैं.