क्या YouTube चुपके से AI से वीडियो बदल रहा है? गूगल ने किया हैरान करने वाला खुलासा

YouTube Using AI: कई महीनों से यूज़र्स और क्रिएटर्स को लग रहा था कि उनके वीडियो अपलोड्स में कुछ अजीब हो रहा है. किनारों पर अजीब से इफेक्ट्स दिखने लगे, मूवमेंट ज़रूरत से ज्यादा स्मूद लगने लगा और डिटेल्स आर्टिफिशियल रूप से तेज़ दिखाई देने लगे. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन अब गूगल ने खुद राज़ खोला है.
गूगल का खुलासा
गूगल ने माना है कि वह YouTube पर चुपचाप AI आधारित वीडियो एन्हांसमेंट का टेस्ट कर रहा है. कंपनी का कहना है कि यह प्रयोग सर्वश्रेष्ठ वीडियो क्वालिटी देने के लिए किया जा रहा है. लेकिन बिना जानकारी दिए इसे लागू करना कई क्रिएटर्स को नाराज़ कर रहा है. इस साल की शुरुआत में YouTube Shorts पर यूज़र्स ने पहली बार इस बदलाव को नोटिस किया. कई वीडियो में आर्टिफैक्ट्स और डिस्टॉर्शन नज़र आने लगे. कुछ लोगों ने इसे ऐसे फोटो से तुलना की जो स्मार्टफोन से ज़्यादा शार्प किए जाने पर पेंटिंग जैसे दिखने लगते हैं.
क्रिएटर्स की नाराज़गी और विवाद
प्रसिद्ध म्यूज़िक यूट्यूबर Rhett Shull ने हाल ही में इस मुद्दे पर वीडियो बनाया और दावा किया कि YouTube बिना बताए वीडियो पर AI प्रोसेसिंग कर रहा है. उन्होंने इसे अपस्केलिंग जैसा बताया. हालांकि, YouTube के हेड ऑफ एडिटोरियल Rene Ritchie ने इसे खारिज किया.
रिची के अनुसार, यह तकनीक जनरेटिव AI नहीं है बल्कि पारंपरिक मशीन लर्निंग टूल्स का इस्तेमाल करती है. इसका उद्देश्य ब्लर कम करना, शोर घटाना और वीडियो को शार्प बनाना है. लेकिन क्रिएटर्स का तर्क है कि चाहे इसे AI कहें, मशीन लर्निंग या अपस्केलिंग नतीजा यही है कि उनके वीडियो बिना अनुमति बदले जा रहे हैं.
भरोसे और इमेज पर खतरा
इस बदलाव को लेकर एक और चिंता सामने आई है क्रिएटर्स की साख पर असर. इंटरनेट पर AI का नाम भर आते ही आलोचना शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर YouTube बिना बताए वीडियो पर AI एडिट्स करता है तो दर्शक गलतफहमी में क्रिएटर्स को ही AI टूल्स इस्तेमाल करने वाला समझ सकते हैं. गूगल का कहना है कि यह सिर्फ एक टेस्ट है और वे दर्शकों व क्रिएटर्स से फीडबैक लेकर इसे बेहतर बनाना चाहते हैं. हालांकि सवाल ये है कि शुरुआत से ही पारदर्शिता क्यों नहीं दिखाई गई?
यह भी पढ़ें:
Facebook से घर बैठे बन सकते हैं मालामाल! होगी मोटी कमाई, जानें पैसा कमाने का तरीका