आज हुआ था दुनिया के महान बल्लेबाज ‘डॉन ब्रैडमैन’ का जन्म, वह ऑस्ट्रेलियन आर्मी में भी दे चुके…

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन को दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज कहा जाता है. ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908 को न्यू साउथ वेल्स में हुआ था. उनका निधन 92 साल की आयु में 25 फरवरी 2001 को हुआ था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट खेले, जिनमें कई सारे रिकार्ड्स बनाए. वह ऑस्ट्रेलिया की आर्मी और एयरफोर्स में भी अपनी सेवा दे चुके हैं, लेकिन एक बिमारी होने के बाद उन्हें सेना से रिटायर होने पड़ा.
ब्रैडमैन ने 30 नवंबर 1928 को अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था, जिसमें वह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन सिर्फ 18 रन ही बना सके. दूसरी पारी में वह सिर्फ 1 ही रन बना पाए. बेशक पहले टेस्ट में वह फ्लॉप हुए, लेकिन इसके बाद उन्होंने क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया और जब 1948 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला तब दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज कहलाए. उनके नाम कई ऐसे रिकार्ड्स हैं, जिन्हे आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है.
डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट और फर्स्ट क्लास आंकड़े
सर डॉन ब्रैडमैन का नाम डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन था, जिन्हे क्रिकेट जगत ‘द डॉन’ नाम से भी पुकारता था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 99.94 की एवरेज से 6996 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनकी सर्वाधिक पारी 334 रनों की है.
इसके आलावा उन्होंने 234 फर्स्ट क्लास मैचों में 28067 रन बनाए, इसमें 117 शतकीय पारी शामिल हैं. इसमें उनकी सर्वाधिक रनों की पारी 452 नॉट आउट की है.
डॉन ब्रैडमैन के रिकार्ड्स, जिसे आज भी नहीं तोड़ पाया कोई
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम है, उन्होंने 12 डबल सेंचुरी लगाई हैं.
ब्रैडमैन का टेस्ट एवरेज 99.94 का है, जो इस फॉर्मेट में सबसे बेहतर एवरेज है.
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है. 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने 810 रन बनाए थे, उनके आलावा कोई दूसरा कप्तान 800 रन भी नहीं बना पाया है. हाल ही में शुभमन गिल उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए थे.
एक टीम के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक जड़े हैं.
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में एक दिन में ही 309 रन बनाए थे, जो एक रिकॉर्ड है. अभी तक कोई दूसरा बल्लेबाज ऐसा नहीं हुआ, जिसने एक दिन में 300 रन भी बनाए हो.
डॉन ब्रैडमैन ने ज्वाइन की ऑस्ट्रेलियाई सेना और एयरफोर्स
आपको बता दें डॉन ब्रैडमैन ने 1940 में रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फाॅर्स ज्वाइन की थी. वह सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान सेना में शामिल थे. Lieutenant की रैंक पर ब्रैडमैन आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग में तैनात थे.1941 में वह बीमार हो गए, जिसके बाद उन्हें आर्मी से बाहर होना पड़ा.