पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर बनने का सुनहरा मौका, 111 पदों पर निकली भर्ती

पटना हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है. कुल 111 पदों को भरा जाएगा, जिनमें सभी वर्गों के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 32 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6 पद, बीसी वर्ग के लिए 15 पद, ईबीसी वर्ग के लिए 26 पद, एससी वर्ग के लिए 30 पद और एसटी वर्ग के लिए 2 पद शामिल हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2025 तय की गई है.
सैलरी कितनी मिलेगी?
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 पे स्केल के अंतर्गत 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा. यह वेतनमान इस पद को और भी आकर्षक बनाता है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही अंग्रेजी शॉर्टहैंड और अंग्रेजी टाइपिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्मीदवार ने कंप्यूटर में डिप्लोमा या छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो. साथ ही, अंग्रेजी शॉर्टहैंड की गति 80 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग की गति 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग वर्गों के लिए अलग तय की गई है. सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है. सामान्य वर्ग की महिलाओं और ओबीसी वर्ग के लिए यह सीमा 40 वर्ष है, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार 42 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य, बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 550 रुपये निर्धारित किया गया है.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सबसे पहले पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा. वहां होमपेज पर दिए गए “Stenographer Recruitment Examination, 2025” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें. अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट भी सुरक्षित रख लें.
यह भी पढ़ें : देशभर में हर तीसरा छात्र ले रहा प्राइवेट कोचिंग, शहरी इलाकों में खर्च ज्यादा: शिक्षा सर्वे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI