राज्य

Fog prevailed in Alwar for 3 hours in the morning VIDEO | अलवर में सुबह 3 घंटे छाया रहा कोहरा…

अलवर शहर में टेल्को चौराहे के आसपास छाया कोहरा।

अलवर जिले में तीन दिन में अच्छी बारिश होने के बाद बुधवार सुबह कोहरा छा गया। करीब 3 घंटे तक घना कोहरा दिखा। सफेद चादर नुमा मौसम बना रहा। विजिबिलिटी भी 200 से 300 मीटर तक रही। अचानक मौसम पलटा है। हालांकि अभी बारिश का अनुमान है। पिछले 4 दिनों में कई बार

.

अलवर शहर के निकट तूलेड़ा में खेतों में भी कोहरा दिख रहा।

4 दिन से सिलीसेढ़ बांध पर चल रही चादर

अच्छी बारिश होने के कारण पिछले करीब 4 दिनों से सिलीसेढ़ बांध पर चादर चल रही है। जिसके कारण सिलीसेढ़ बांध से निकल रहा पानी जयसमंद बांध में पहुंचता है। इसी कारण जयसमंद बांध में करीब 5 फीट के आसपास पानी आया है। हालांकि जयसमंद बांध में पानी ज्यादा दिन रुकता नहीं है। बारिश रुकने के बाद यह बांध तेजी से खाली हो जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button