राज्य

The youth was taken to the police station and beaten up, but was released without a case |…

युवक को कोतवाली ले जाता डीएसटी का सिपाही।

भीलवाड़ा पुलिस की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) के दो कॉन्स्टेबल शंभूलाल और कमलेश कोली के एक युवक को 26 घंटे तक कोतवाली थाने में अवैध रूप से हिरासत रखा। युवक भीलवाड़ा में सेकेंड हैंड कारों का बिजनेस करता है।

.

युवक ने आरोप लगाया कि उसकी थाने में पिटाई भी की। फिर बिना मामला दर्ज किए उसे छोड़ दिया गया। मामला 14 अगस्त का है। प्रतापनगर के लेबर कॉलोनी निवासी पीड़ित गौरव दिवाकर ने इसकी एसपी को शिकायत की।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस दौरान उससे 18 हजार रुपए और मोबाइल फोन भी ले लिए। मामला सामने आने के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने दोनों कॉन्टेबल शंभूलाल और कमलेश कोली को लाइन में भेज दिया गया है।

कानूनी कार्रवाई के लिए आईजी को शिकायत की गई

नाम पता पूछा ओर मारपीट की

पीड़ित गौरव ने परिवाद में बताया कि 13 अगस्त को वो शास्त्रीनगर टैंपो स्टैंड के पास एक कॉम्प्लेक्स की सीढ़ियों पर बैठा था। तभी डीएसटी के दो कॉन्स्टेबल शंभूलाल और कमलेश कोली ने नाम-पता पूछकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद वे चले गए।

दूसरे दिन 14 अगस्त शाम 5 बजे वो पुर थाना क्षेत्र के एक होटल में खाना खा रहा था। इस दौरान कॉन्स्टेबल शंभू और कमलेश कोली वापस आए और उसे बाइक पर साथ लेकर शहर कोतवाली थाने ले गए। कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने पूछा भी था कि उसे यहां कौन लाया। उसने बताया था कि डीएसटी वाले लेकर आए।

18 हजार रुपए और मोबाइल ले गए

पीड़ित ने आरोप लगाया कि थाने में उससे मारपीट की गई। दोनों कॉन्स्टेबल ने उसके पास रखे 18 हजार रुपए और उसका मोबाइल फोन लेकर चले गए। उसे 26 घंटे तक थाने में रखा गया और मारपीट की गई। इससे उसके कान में चोट आई।15 अगस्त शाम 7 बजे उसे छोड़ा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मोबाइल फोन अपने पास रख लिया।

गौरव ने बताया कि दोनों कॉन्स्टेबल उससे हवाला कारोबार में रुपए भिजवाने का आरोप लगाते हुए बात कर रहे थे। गौरव का कहना है कि वो हवाला का कोई काम नहीं करता। उसका कार बाजार में सैकंड हैंड गाड़ियां बेचने-खरीदने और फोरेक्स ट्रेडिंग का काम है।आरोप है कि गौरव को अवैध लेन-देन कर बिना मुकदमा दर्ज किए छोड़ दिया गया।

इसके बाद पीड़ित युवक ने 20 को अजमेर रेंज आईजी को इसकी शिकायत की। मामला एसपी तक पहुंचा। इस पर एसपी ने 24 अगस्त को दोनों कॉन्स्टेबल को डीएसटी से हटाकर लाइन में भेज दिया गया है।

शिकायत मिली,जांच की जा रही है

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित ने डीएसटी में तैनात दो कॉन्स्टेबल शंभूलाल और कमलेश के खिलाफ किसी युवक को बेवजह पुलिस हिरासत में रखकर मारपीट की शिकायत मिली थी। जांच करवाई जा रही है। दोनों को डीएसटी से हटाने के साथ ही जांच होने तक लाइन में भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button