1.5 lakh stolen from bike’s bag, VIDEO | बाइक के बैग से डेढ़ लाख चोरी, VIDEO: बैंक से निकाले थे,…

अजमेर जिले के नसीराबाद में बाइक के बैग में रखे डेढ़ लाख की नकदी चोरी हो गई। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। पीड़ित मेडिकल स्टोर के सामने बाइक पार्क कर दवा लेने गया और पीछे से एक व्यक्ति हेलमेट पहनकर आया और वारदात कर फरार हो गया। पीड़ित ने यह राशि बैंक से
.
हेलमेट पहने हुए एक व्यक्ति पहले बाइक के पास आया।
फिर बाइक के बैग में हाथ डाला और नकदी चुराकर ले गया।
ग्राम झड़वासा निवासी नानूराम पुत्र रामकरण ने बताया-उसने भवानीखेड़ा स्थित यूनियन बैंक और नसीराबाद की बैंक ऑफ बड़ौदा से 1.50 लाख रुपए की नगदी निकाली थी। जिसे उसने अपनी बाइक के बैग में डाल कर रखा था। वह गांव जाते समय नसीराबाद के राजकीय अस्पताल के पास एक मेडिकल पर दवाई लेने के लिए रूका था और उसने अपनी बाइक मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी की थी। इस दौरान अज्ञात चोर ने बाइक के बैग से 1.50 लाख रुपए चुरा कर ले गया।
वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना की। पुलिस ने मेडिकल की दुकान पर लगे कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि एक हैलमेट लगाया हुया व्यक्ति बाइक के बैग में से नगदी की थैली निकाल कर ले गया। गौरतलब है कि गत एक माह में चोरी की ये चौथी बड़ी वारदात है। इससे पूर्व 27 जुलाई को नगर में एक साथ 6 घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी और 3 अगस्त को अनाज मंडी स्थित परचून की दुकान से 2 लाख से भरा बैग और इसके बाद 17 अगस्त को फूलागंज क्षेत्र से रात्रि को अज्ञात चोर एक स्कार्पियों वाहन चुरा कर ले गए। लेकिन इन वारदातों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
(इनपुट-सुधीर मित्तल व रियाज अहमद)