राज्य

FIR against SDM Amit Chaudhary ACJM Malpura court orders Encroachment Case। Tonk | थप्पड़कांड…

मालपुरा SDM और कार्यवाहक नगर पालिका मालपुरा ई ओ अमित कुमार चौधरी समेत छह अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला मालपुरा थाने में मामला दर्ज हुआ है।

विधानसभा उपचुनाव में थप्पड़कांड से चर्चा में आए मालपुरा (टोंक) SDM अमित कुमार चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ACJM मालपुरा ने स्टे के बावजूद 8 महीने पहले नगरपालिका के चुंगी नाका की इमारत में किराए पर चल रहे अखबार कार्यालय को तोड़ने के मामले में उन्हें को

.

चुंगी नाका में चल रहा था अखबार का ऑफिस…

8 महीने पहले कार्यवाहक नगरपालिका मालपुरा के ईओ अमित कुमार चौधरी ने चुंगी नाका के भवन में चल रहे अखबार के ऑफिस को स्टे के बावजूद खड़े रहकर जेसीबी से तुड़वाया था।

SDM ने खड़े रहकर बुलडोजर चलवाया था

जानकारी के अनुसार- मालपुरा के व्यास सर्किल स्थित नगरपालिका के चुंगी नाका भवन में एक पत्रकार राकेश कुमार पारीक 10 साल से अखबार का कार्यालय चला रहे थे। भवन नगरपालिका से किराए पर लिया था। इसका किरायानामा और किराया आकलन नगर पालिका अभिलेखों में दर्ज है।

बिजली कनेक्शन भी नगर पालिका के नाम पर था। किराएदार समय-समय पर बिल भरते रहे। दो साल पहले तत्कालीन ईओ के साथ विवाद के बाद यहां तोड़फोड़ की कार्रवाई प्रस्तावित हुई थी। इस पर राकेश ने सिविल न्यायालय से स्थगन आदेश (स्टे) प्राप्त कर लिया था। यह आदेश प्रभावी होने के बावजूद 8 महीने पहले मालपुरा नगरपालिका के कार्यवाहक EO अमित कुमार चौधरी ने बुलडोजर चलाकर इसे जमींदोज करा दिया। इसके बाद मालपुरा निवासी राकेश े कोर्ट की शरण ली।

कोर्ट ने बुधवार 13 अगस्त को फैसला देते हुए कार्यवाही को कोर्ट के आदेश की अवहेलना माना और ACJM ने एसडीएम अमित कुमार चौधरी, तहसीलदार समेत 6 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए।

एसडीएम अमित कुमार चौधरी के खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवमानना का मामला है।

जांच अधिकारी बोले- मामला दर्ज, जांच शुरू

कोर्ट के आदेश के बाद मालपुरा पुलिस ने बुधवार रात को एफआईआर संख्या 156/2025 दर्ज की।

इसमें कार्यवाहक ईओ (हाल उपखंड अधिकारी) अमित कुमार चौधरी , तहसीलदार पवन कुमार, जयनारायण जाट, रामदास माली, राजेश कुमार (जमादार) और स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार के खिलाफ धारा 198, 199(B), 201, 334(1), 334(2) व 61(2) के तहत मामला दर्ज किया।

मामले की जांच मालपुरा थाना प्रभारी चेना राम जाट कर रहे हैं। चेनाराम ने बताया- कोर्ट से SDM अमित कुमार चौधरी समेत 6 अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश ACJM से मिले थे। इसकी पालना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया था।

अमित कुमार चौधरी से जुड़े 3 विवाद

  • 1. उपचुनाव में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने मारा था थप्पड़– SDM अमित कुमार चौधरी उपचुनाव के दौरान उस वक्त चर्चा में आए थे जब निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान मालपुरा एसडीएम अमित कुमार चौधरी चुनाव में सेक्टर प्रभारी थे। समरावता गांव वालों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। इस दौरान गांव वालों से जबरन वोट डलवाने और फर्जी वोट डलवाने के आरोप लगे। इसी को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद माहौल बिगड़ गया था। सरकार और एसटी आयोग से मामले की शिकायत की गई थी।
  • 2. दलित समाज की महिलाओं को धमकाने के आरोप- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अमित कुमार चौधरी हिंडोली (बूंदी) में SDM थे। इस दौरान जमीन विवाद को लेकर उन पर दलित समाज की महिलाओं को धमकाने के आरोप लगे। आरोप लगाया कि चौधरी ने महिलाओं को अभद्र भाषा में बोलकर लज्जित किया। वीडियो सामने आने के बाद सरकार ने उन्हें वहां से APO कर दिया था।
  • 3. पटवारी को फोन पर धमकाने के आरोप- इसके बाद मालपुरा में भी कुछ माह पहले एक पटवारी को मोबाइल पर धमकाने के आरोप लगे थे। वह ऑडियो भी सामने आया तो पटवारियों में नाराजगी बढ़ी। पटवारी से वार्ता कर उन्होंने मामला सुलझा लिया।

——————

SDM से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

एसडीएम अमित चौधरी का IAS-इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन:दूसरी बार किया क्वालिफाई; उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने मारा था थप्पड़

नरेश मीणा बोले- एसडीएम मीणा होता तो भी पिटता:थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी पर 15 से ज्यादा मामले; कांग्रेस राज में जेल जा चुके

थप्पड़ से बवाल, VIDEO में देखें पूरी घटना:ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, पथराव, गाड़ियां फूंकी;​ निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अरेस्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button