A tanker filled with chemicals caught fire on the Chittorgarh-Udaipur highway |…

चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर मंगलवार देर रात एक हादसा हो गया। भदेसर थाना क्षेत्र के हाज्या खेड़ी पुलिया के पास एक केमिकल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर में केमिकल भरा हुआ था, जिसे मुंबई से हिमाचल प्रदेश ले जाया जा रहा था।
.
हादसे के समय टैंकर हाईवे पर जा रहा था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जैसे ही ड्राइवर को टैंकर में कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ, वह तुरंत गाड़ी से कूद गया। इसी कारण उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। गनीमत रही कि टैंकर में आग लगने से पहले ही वह सुरक्षित बाहर निकल गया।
फायर बिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
हाइवे पर ट्रैफिक को रोक, एसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे
शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, इस हादसे की सही वजह की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर दोनों तरफ से आने वाले ट्रैफिक को करीब 500-500 मीटर दूर पर रोक दिया गया। यह कदम सुरक्षा के लिए उठाया गया ताकि आग और केमिकल से किसी और को नुकसान न पहुंचे। कई वाहन हाईवे पर रुके रहे।
घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले भदेसर थाना अधिकारी धर्मराज मीना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एसपी मनीष त्रिपाठी, एडिशनल एसपी सरिता सिंह, डीएसपी अनिल शर्मा और एसडीएम सुधांशु पाण्डे भी घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर एसपी मनीष त्रिपाठी, एडिशन एसपी सरिता सिंह, भदेसर थानाधिकारी धर्मराज मीना सहित जाब्ता मौजूद रहा।
फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया।
जब आग पूरी तरह बुझ गई और जगह को सुरक्षित घोषित किया गया, तब जाकर हाईवे पर रुके हुए ट्रैफिक को दोबारा चलने दिया गया। यह काम देर रात को किया गया।
इस पूरी घटना में किसी की जान नहीं गई, जो कि सबसे बड़ी राहत की बात है। अगर ड्राइवर समय रहते नहीं कूदता तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था।