A businessman raped a woman in Ajmer | अजमेर में व्यापारी ने महिला से किया रेप: कोल्ड ड्रिंक…

अजमेर में एक विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक व्यापारी पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जा
.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित ने एसपी पंडित राणा को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया कि एक व्यापारी से उसकी मुलाकात हुई थी। व्यापारी उसे अपनी पत्नी से जान पहचान करवाने की कहकर लेकर गया था। जब वह उसके घर पहुंची तो वहां पर कोई भी नहीं था।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दी। बाद में बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया गया। जब उसे होश आया तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह उसके परिवार को जान से मार देगा। कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।