Special event at Taragarhi temple on Ganesh Chaturthi Churu Rajasthan | गणेश चतुर्थी पर…

गणेश चतुर्थी पर तारागढ़ी मंदिर में 1151 किलो का एक केसरिया लड्डू तैयार किया गया।
चूरू के देपालसर स्थित सिद्धपीठ तारागढ़ी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव पर विशेष आयोजन किया जा रहा है। मंदिर में रात्रि जागरण के बाद बुधवार को मेले का आयोजन होगा।
.
गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष बहादुरसिंह फगेड़िया ने बताया कि समिति की ओर से 1151 किलो का एक केसरिया लड्डू तैयार किया गया है। यह लड्डू बुधवार को भगवान गणेश को भोग के रूप में अर्पित किया जाएगा। भोग लगाने के बाद इस लड्डू का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।
मंदिर समिति ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। समिति के कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अलसुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है। दर्शन के लिए लंबी कतार लगने की उम्मीद है।
लड्डू निर्माण में कल्पना फगेड़िया, मनोज श्योराण, विक्रम बियाणी, सुशील नेहरा, प्रवीण कुल्हरी, सुभाष शर्मा, अमीलाल धेतरवाल, संजय सांगवान, महावीर शर्मा, भागीरथ और मोहनलाल मांजू सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।