Firing after collision between car and Bolero in Beawar | ब्यावर में कार-बोलेरो में टक्कर के…

ब्यावर के साकेत नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने कार सवार पर की फायरिंग।
ब्यावर के साकेत नगर थाना क्षेत्र के अतीतमंड रोड पर मंगलवार देर शाम कार और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत के बाद फायरिंग की घटना सामने आई। हादसे में कार ड्राइवर मोहनसिंह घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी और बच्चा बाल-बाल बच गए।
.
पीड़ित मोहनसिंह ने बताया कि वह रामदेवरा से अपनी पत्नी के साथ कार से गांव खेतों का बाड़िया लौट रहा था। तभी सामने से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मारी और कार रोकने को कहा।
पीड़ित ने बताया कि कार रुकते ही बोलेरो सवार कमल सिंह लुहार और शिवा उतरे और उन पर तीन राउंड फायर किए। दो गोलियां खाली चलीं जबकि एक गोली उसके पैर में लगी।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। उधर, घायल मोहनसिंह का राजकीय अमृतकौर अस्पताल, ब्यावर में उपचार चल रहा है। बोलेरो सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे।
मामले में साकेत नगर पुलिस के थानाधिकारी जितेन्द्र फौजदार ने बताया कि मामला संदेहास्पद है चूंकि मोहन सिहं के पैर में गोली लगी है या नहीं डॉक्टर इसकी जांच कर रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक मोहन सिंह ने पैर में जिस जगह गोली लगना बताया है, उस जगह का पहले से ही ऑपरेशन हो रखा है और उसमें रॉड लगी हुई है। फॉरेन बाडी के पीस भी मौजूद हैं, ये पीस किसी चीज के हैं ये अभी जांच का विषय है।
प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना हो गईं हैं।