407 kg wheat, 71 kg rice stolen from school Baran Rajasthan | स्कूल से चोरी हुआ 407 किलो गेहूं,…

बारां की अटरू पुलिस ने सरकारी स्कूल के पोषाहार चुराने के आरोपी को गिरफ्तार किया।
बारां की अटरू थाना पुलिस ने सरकारी स्कूल के पोषाहार में रखे गेहूं-चावल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया है।
.
एसपी अभिषेक अंदासु ने बताया कि फरियादी विक्रमसिंह, टीचर महात्मा गांधी राजकीय स्कूल अटरू ने 1 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि स्कूल में गर्मियों की छुट्टी के बाद जब वे स्कूल पहुंचे तो पोषाहार स्टोर रूम का ताला टूटा मिला। जांच करने पर स्टोर से 407.30 किलो गेहूं और 71.350 किलो चावल गायब पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अटरू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन तथा अटरू वृत्ताधिकारी पुष्पेंद्र आढ़ा के नेतृत्व में थानाधिकारी कल्याण सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की और आरोपी हाट चौक अटरू निवासी अजय पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण माली को डिटेन कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया गेहूं और चावल बरामद कर लिया गया। पुलिस अब आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। टीम में थानाधिकारी कल्याण सिंह, हैड कॉन्स्टेबल विरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल मनोज व सौदान सिंह शामिल रहे।