राज्य

RCA will build cricket stadiums in 33 districts of the state | RCA प्रदेश के 33 जिलों में…

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी पदाधिकारी।(फाइल फोटो)

राजस्थान के 33 जिलों में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। मंगलवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने इसकी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने 33 जिलों में स्टेडियम का निर्माण के लिए सात सदस्य कमेटी का गठन भी कि

.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने कहा- राजस्थान में क्रिकेट और खिलाड़ियों के विकास के लिए स्टेडियम सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि स्टेडियम में ही खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं, वहीं क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। ऐसे में अब एडहॉक कमेटी ने प्रदेश के 33 जिलों में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। ताकि प्रदेश के प्रत्येक जिले के युवा खिलाड़ियों को अपने घर के नजदीकी बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सके।

एडहॉक कमेटी सदस्य आशीष तिवाड़ी राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी के पुत्र हैं।

क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकेगा

कुमावत ने कहा- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के सभी सदस्य प्रदेश के 33 जिलों में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने जा रहे हैं। ताकि वहां के खिलाड़ियों को बेस्ट से बेस्ट कोच से उनके जिले में ही ट्रेनिंग मिल सके। वहां पर बेहतर से बेहतर क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सके। इसको लेकर आज हमने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड और स्टेडियम डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में एडहॉक कमेटी के सदस्य आशीष तिवाड़ी को चेयरमैन बनाया गया है। उनके साथ अलग-अलग छह जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

उन्होंने बताया- यह कमेटी राजस्थान के 33 जिलों में क्रिकेट स्टेडियम के लिए ग्राउंड की तलाश करने के साथ ही सरकार से जमीन के आवंटन, अनुबंध और लीज की प्रक्रिया को पूरा करने का काम करेगी। इसके साथ ही सीएसआर फंड, जिला क्रिकेट संघ और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से स्टेडियम के निर्माण का काम शुरू कर से लेकर जल्द से जल्द उसे पूरा करने तक कमेटी उस काम की गुणवक्ता का ध्यान रखेगी।

डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुशील जैन ने क्रिकेट ग्राउंड एंड स्टेडियम डेवलपमेंट कमेटी का सदस्य बनने पर एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीनदयाल कुमावत का आभार व्यक्त किया।

RCA क्रिकेट ग्राउंड एंड स्टेडियम डवलपमेंट कमेटी

  • आशीष तिवारी, चेयरमैन
  • सुशील जैन, सदस्य
  • सत्यनारायण शर्मा, सदस्य
  • ब्रज किशोर उपाध्याय, सदस्य
  • पवन गोयल, सदस्य
  • गोविन्द स्वरुप उपाध्याय, सदस्य
  • अरिष्ट सिंघवी, सदस्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button