राज्य

Two people forcibly picked up the children and took them in the car, VIDEO | बच्चों को जबरदस्ती…

सीकर के नीमकाथाना में कुछ लोग दो बच्चों को जबरदस्ती उठाकर कार में ले गए। बच्चों को उठाने का सीसीटीवी भी सामने आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने बच्चों की तलाश में नाकाबंदी करवाई। पुलिस जांच में पता चला कि यह अपहरण नहीं था, बल्कि बच्चों की मां ही

.

कार में बैठाने के बाद कार तेज गति से वहां से निकल गई। इस दौरान एक व्यक्ति दौड़कर आया, लेकिन तब तक कार निकल चुकी थी।

सीसीटीवी मिलने के बाद पुलिस ने शुरू की भागदौड़

एसएचओ राजेश डूडी ने बताया-सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का वीडियो सामने आया। जिसमें स्कूल जाने के लिए खड़े 9 साल की लड़की और 11 साल के लड़के को दो लोग एक कार में जबरन उठाकर ले जाते दिखे। पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने बच्चों की कार की लोकेशन के आधार पुलिस की गाड़ियां भी लगाई। नीमकाथाना पुलिस ने चूरू पुलिस से भी संपर्क किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों बच्चों की मां नीतू कंवर ही उन्हें कार में लेकर गई थी।

मां नीतू सिंह के साथ दोनों बच्चे।

पति से 3 साल से चल रहा विवाद

नीतू का अपने पति पूरन सिंह से 3 साल से विवाद चल रहा है। वह पीहर में रह रही थी। बच्चे पति और दादा-दादी के साथ रहते थे। नीतू बच्चों को अपने साथ ले जाना चाहती थी। मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे वह बिना किसी को सूचना दिए दोनों बच्चों को लेकर अपने पीहर चूरू के रतन नगर चली गई। नीतू के वकील नासिर ने पुष्टि की कि नीतू सुबह 11 बजे अपने बच्चों के साथ पीहर पहुंच गई है। पुलिस ने नीतू और उनकी बेटी से बात भी की है। मामले में पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button