Rajasthan Evening Bulletin News Update; Churu MLA Fake Marksheet Case | Jaipur | राजस्थान…

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर राजस्थान हाईकोर्ट से है। चूरू विधायक को कोर्ट से झटका लगा है। चलिए अब सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान में दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें…
.
1. फर्जी मार्कशीट मामले में चूरू विधायक की मुश्किलें बढ़ीं राजस्थान हाईकोर्ट ने फर्जी मार्कशीट मामले में चूरू विधायक हरलाल सहारण के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे को वापस लेने की राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस इंद्रजीत सिंह और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश दिया। पूरी खबर पढ़ें…
2. पूर्व मंत्री महेश जोशी की जमानत खारिज राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने पूर्व मंत्री महेश जोशी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। 900 करोड़ के जल जीवन मिशन (JJM) घोटाले में 24 अप्रैल को ED ने उनको गिरफ्तार किया था। दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद 8 अगस्त को फैसला सुरक्षित रखा गया था। पूरी खबर पढ़ें…
3. मां ने ही बच्चों को उठवाया सीकर के नीमकाथाना में कुछ लोग दो बच्चों को जबरदस्ती उठाकर कार में ले गए। बच्चों को उठाने का सीसीटीवी भी सामने आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने बच्चों की तलाश में नाकाबंदी करवाई। पुलिस जांच में पता चला कि यह अपहरण नहीं था, बल्कि बच्चों की मां ही गाड़ी में बच्चों को लेकर गई थी। पूरी खबर पढ़ें…
4. जम्मू में लैंडस्लाइड, धौलपुर के 5 युवक बहे जम्मू के किशनपुर-डोमेल रोड पर गरनई लोटा के पास मंगलवार को लैंडस्लाइड में धौलपुर के 5 युवक तेज पानी के बहाव में बह गए। तीन युवक लापता हैं। वहीं, दो युवकों ने तैरकर एक पेड़ का सहारा लिया और अपनी जान बचाई।घटना में यश पुत्र शशिकांत गर्ग, प्रांशु पुत्र सुनील मित्तल और शिव बंसल पुत्र विनोद बंसल लापता हैं। पूरी खबर पढ़ें…
5. RPSC ने 415 अभ्यर्थियों को आजीवन बैन किया राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 524 अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षाओं से डिबार (बैन) कर दिया है। इनमें से 415 अभ्यर्थी आजीवन RPSC की कोई परीक्षा नहीं दे पाएंगे। वहीं 109 अभ्यर्थियों को एक से पांच साल तक के लिए बैन किया है। पूरी खबर पढ़ें… अब 4 अहम खबरें…
6. किसान के घर से 51 लाख की ज्वेलरी चोरी बीकानेर में किसान के घर से चोर 51 लाख की ज्वेलरी चुरा ले गए। वारदात के समय किसान और उनकी पत्नी घर में ही सो रहे थे। हालांकि उनको चोरों के घुसने का पता नहीं चला। मौके पर डॉग स्क्वॉड और FSL की टीम ने सबूत जुटाए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
7. उदयपुर में पुलिया डूबी, गांवों का संपर्क कटा राजस्थान के अलवर, कोटपूतली-बहरोड़ में बरसात हुई। उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र में मंगलवार को वाकल नदी उफान पर है। वास-नरसिंगपुरा संपर्क सड़क के बीच बनी पुलिया डूब गई है। इसके ऊपर से तेज धार बह रही है। वास और नरसिंगपुरा गांव का संपर्क आपस में कट गया है। पूरी खबर पढ़ें…
8. पाली में 52 साल के व्यक्ति पर बरसाई लाठियां पाली में रिश्तेदार के यहां पैदल जा रहे एक व्यक्ति पर युवक ने लाठियां बरसाई। युवक को लोगों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने धमका दिया। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें…
9. सरकारी टीचर को सांप ने काटा, मौत टोंक में सरकारी टीचर को सांप ने काट लिया। घरवाले डॉक्टर के बजाय देवता के स्थान पर ले गए। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। टीचर रामवतार मीणा (33) सीतापुरा पंचायत मुख्यालय की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पोस्टेड था। पूरी खबर पढ़ें…
खबर जो हटकर है
10. कृत्रिम बारिश का रुका ट्रायल फिर शुरू होगा जयपुर के रामगढ़ बांध पर कृत्रिम बारिश का रुका हुआ ट्रायल फिर शुरू होगा। सिविल एविएशन निदेशालय ने 10 हजार फीट और इससे ऊपर तक ड्रोन उड़ाने की सशर्त मंजूरी दे दी है। पूरी खबर पढ़ें…
कल क्या है खास
11. गणेश चतुर्थी पर घर-घर गणपति की स्थापना की जाएगी गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश के जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं। जयपुर के मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है।