Gas regulator burst in Kumbhanagar, student got burnt | चित्तौड़गढ़ में रेगुलेटर फटा, कॉलेज छात्र…

चित्तौड़गढ़ के कुंभानगर क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक किराए के कमरे में गैस का रेगुलेटर फटने से एक हादसा हो गया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस हादसे में एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्र झुलस गया। जिसे तुरंत जिला हॉस्
.
झुलसे छात्र का नाम ऊंकारलाल कुमावत है। वह जावदा नीमड़ी गांव का रहने वाला है। वह हाल ही में पीजी कॉलेज में पढ़ाई के लिए चित्तौड़गढ़ आया था और कुम्भानगर में किराए के मकान में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार शाम वह कॉलेज से लौटने के बाद अपने कमरे में खाना बना रहा था। खाना बनाते समय कमरे की खिड़कियां और दरवाजे बंद थे, जिससे गैस का असर और भी ज्यादा हो गया।
खाना बनाते समय अचानक गैस रेगुलेटर ने आग पकड़ ली। कुछ ही पलों में जोरदार धमाका हुआ और रेगुलेटर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर दौड़े। उसी दौरान ऊंकार भी झुलस गया। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। वह जलते हुए भी खुद को संभालते हुए सिलेंडर के रेगुलेटर को बंद किया और किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा।
स्थानीय लोगों की मदद से बची जान
जैसे ही आसपास के लोग और मकान मालिक गोपाल मौके पर पहुंचे, उन्होंने बिना समय गंवाए आग बुझाने की कोशिश की। उनकी सूझबूझ और तत्परता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लेकिन तब तक ऊंकार के चेहरे और शरीर का कुछ हिस्सा झुलस चुका था।
मकान मालिक गोपाल ने झुलसे ऊंकार को तुरंत जिला हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल पहुंचकर मकान मालिक ने ऊंकार के परिवार को इस हादसे की सूचना दी। परिवारजन अब अस्पताल पहुंचे हैं और छात्र की हालत पर नजर रखे हुए हैं।