Himachal Pradesh Heavy rain Red alert; Cloud Burst | Landslide | Flash flood | monsoon session…

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू व मनाली में आज 20 से ज्यादा घर, दुकानें और रेस्टोरेंट ब्यास नदी व दूसरे नालों में समा चुके हैं। 30 से अधिक घरों पर अभी भी खतरा मंडरा रहा है।
.
कुल्लू के अखाड़ा बाजार में 2 घर, ओल्ड मनाली में 6 ढाबे व 3 घर, रामशीला में 3 मकान, बाहंग में 2 रेस्टोरेंट और 4 दुकानें पानी में बह गए हैं। कुल्लू में ब्यास का पानी डोहलू टोल प्लाजा तक पहुंच गया।
चंबा जिला में संचार सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई है। मणिमहेश यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया है।
कुल्लू और मनाली के बीच सड़क जगह जगह ब्यास नदी में समा गई है। इससे मनाली का कुल्लू जिला मुख्यालय से पूरी तरह संपर्क कट चुका है। मनाली में बेली ब्रिज के साथ लेफ्ट बैंक ब्रिज बह और ओल्ड मनाली को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है।
ब्यास के तेज बहाव से ग्रीन टैक्स बैरियर के पास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि बिंदु ढांक के पास मनाली-लेह NH का एक हिस्सा नदी में समा गया।
कुल्लू की तरह मंडी में भी ब्यास नदी भारी नुकसान कर रही है। ब्यास का पानी पंचवक्त्र मंदिर के प्रांगण तक पहुंच गया। यहां पर भयूली कॉलोनी से लगभग 40 लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है।
मंडी के बालीचौकी में देर रात जमीन धंसने के बाद 2 बिल्डिंग गिर गईं। इन बिल्डिंगों में 40 से ज्यादा दुकानें चल रही थीं। हादसे की आशंका को देखते हुए दोनों बिल्डिंगों को 5 दिन पहले ही खाली करा दिया गया था। मंडी में दवाड़ा पुल भी नदी में समा चुका है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज चंबा, कांगड़ा और लाहौल स्पीति में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कुल्लू व मंडी में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहौल स्पीति जिला में यलो अलर्ट है। इसे देखते हुए शिमला, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और कुल्लू में स्कूलों व कालेजों में आज छुट्टी कर दी गई है।
लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रा में 24 अगस्त की रात से बर्फबारी जारी है। यहां आधा फीट से ज्यादा ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। सरकार ने लोगों को लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों और नदी नालों के आसपास नहीं जाने की सलाह दी गई है।
ओल्ड मनाली में पानी के तेज बहाव में नदी में समाया घर।
मंडी के दवाड़ा में ब्यास नदी के तेज बहाव में पुल बहा।
ओल्ड मनाली में मनालसू नाला के तेज बहाव में तीन मकान क्षतिग्रस्त।
मनाली में रेस्टोरेंट की अगली दीवार पहली की तरह खड़ी और बाकी का हिस्सा रात में ब्यास नदी के ताज बहाव में बह गया।
मनाली के बाहंग में रात के वक्त ब्यास नदी से तेज बहाव एक रेस्टोरेंट और 4 दुकानें बही।
मंडी के बालीचौकी में बीती रात को दो मकान गिरे।
मनाली के पलचान में एनएच का 150 मीटर हिस्सा ब्यास के तेज बहाव में टूटा।
लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रा में आधा फीट हिमपात दर्ज किया गया है।
बारिश से जुड़े पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…