राज्य

Private person demanding bribe for udaipur Additional SP arrested in jaipur | BMW के बकाया रुपए…

एसीबी की टीम ने निजी व्यक्ति शांतिलाल सोनी (गोले में) को साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

एसीबी टीम ने आज एक प्राइवेट व्यक्ति को 3.50 लाख की रिश्वत लेते उदयपुर से गिरफ्तार किया। जो उदयपुर के एडिशनल एसपी हितेष मेहता के नाम से रिश्वत ले रहा था। आरोपी ने BMW कार के बकाया रुपए दिलाने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी। कपासन के रहने वाले व्यक्ति क

.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया- एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय को एक शिकायत मिली थी कि एक परिवादी बीएमडब्ल्यू कार बेचने के बाद की बकाया रुपए दिलवाने में मदद करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। साथ ही परिवादी के कोर्ट में दर्ज कराए गए केस में आरोपी के विरुद्ध चालान पेश करने और सारे मामले को निपटाने की एवज में रिश्वत मांगी गई।

सत्यापन में सामने आए रिश्वत मांगने के तथ्य

शिकायत में बताया गया कि आरोपी शांतिलाल सोनी और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट काईम अगेंस्ट वुमन (SIUCAW) उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश मेहता रिश्वत की राशि की मांग कर परेशान कर रहे हैं। इस पर सत्यापन के दौरान 3.50 लाख रुपए रिश्वत मांगने के तथ्य सामने आए।

इस पर एसीबी उप महानिरीक्षक द्वितीय जयपुर आनन्द शर्मा के सुपरविजन में एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल के नेतृत्व में उप अधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी एवं अन्य ने ट्रेप कार्रवाई की। आज दोपहर उदयपुर में जैसे ही परिवादी को निजी व्यक्ति की बताई जगह न्यू आरटीओ गांधीनगर स्थित स्वास्तिक हाईट के पास पहुंचा। आरोपी निजी शांतिलाल सोनी को एडिशन एसपी हितेश मेहता के लिए साढ़े तीन लाख रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

स्मिता श्रीवास्तव ने बताया- एसीबी की टीम आरोपी शांतिलाल सोनी से पूछताछ कर रही है। साथ ही एसीबी ने माना कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश मेहता की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button