राज्य

Vice Chancellors of Bikaner and Jodhpur Agricultural Universities removed from their posts |…

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर और कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति (कुलगुरु) डॉ. अरुण कुमार को पद से हटा दिया गया है। मंगलवार को राजभवन से जारी आदेश में राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने यह कार्रवाई की।

.

डॉ. अरुण कुमार को साल 2022 में बीकानेर कृषि विवि का कुलपति नियुक्त किया गया था। बाद में जून 2024 में उन्हें जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय का चार्ज दिया गया था। इस दौरान उनके खिलाफ विभिन्न गंभीर शिकायतें राजभवन तक पहुंची।

संभागीय आयुक्त ने जांच में सही पाए आरोप

राज्य सरकार के निर्देश पर संभागीय आयुक्त जोधपुर ने दोनों विश्वविद्यालयों से संबंधित मामलों की विस्तृत जांच की। 6 जून 2025 और 2 जुलाई 2025 को प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में डॉ. अरुण कुमार पर अधिनियम के प्रावधानों की जानबूझकर अनदेखी, शक्तियों का दुरुपयोग, विश्वविद्यालय की निधियों में गड़बड़ी, अवैधानिक नियुक्तियां और वित्तीय नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप प्रथम दृष्टया साबित पाए गए।

दोनों जगह से हटाया

राज्य सरकार से परामर्श के बाद राजभवन ने मंगलवार को आदेश जारी कर डॉ. अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति पद से हटा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button